Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Kamal Haasan to Contest 2019 Loksabha Election: कमल हासन का ऐलान- 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ूंगा

Kamal Haasan to Contest 2019 Loksabha Election: कमल हासन का ऐलान- 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ूंगा

Kamal Haasan to Contest 2019 Loksabha Election: अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी जरूर खड़ी होगी.

Advertisement
  • December 22, 2018 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अभिनेता कमल हासन ने शनिवार को कहा कि वह 2019 लोकसभा चुनाव में जरूर लड़ेंगे. हासन ने कहा कि उनकी पार्टी मक्कल निधि मय्यम आगामी चुनाव में जरूर लड़ेगी. उन्होंने कहा, ”मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा. एक कमिटी जल्द ही उम्मीदवारों के चयन पर काम करेगी. 64 साल के हासन ने कहा कि उनकी पार्टी का कैंपेन तमिलनाडु के विकास पर केंद्रित होगा और वह समान विचारधारा वाली पार्टी के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं.”

इसी साल 21 फरवीर को कमल हासन ने मक्कल निधि मय्यम नाम की पार्टी बनाई थी. 48 घंटे में ही इस पार्टी का मेंबर बनने के लिए 2,01,597 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. कुछ महीनों पहले एक इंटरव्यू में हासन ने कहा था, ”टेंशन काफी है, उतावलेपन की स्थिति है लेकिन हमारे दिमाग में चीजें साफ हो रही हैं और आगे का रास्ता भी साफ हो जाएगा. जब लोगों का साथ होता है तो विश्वास जगता है और कोई भी सफर मुश्किल या तकलीफभरा नहीं लगता.” हासन ने यह भी कहा था कि वह अब किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगे और राजनीति में कदम उन्होंने तमिलनाडु के लोगों की भलाई के लिए रखा है.  पार्टी बनाने के बाद हासन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चीफ सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी.

गौरतलब है कि हासन ने हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जब उनसे पूछा गया था कि करियर के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली कौन सी फिल्म थी तो उन्होंने सदमा, सागार संगाममस, थेवर मगन और एक दूजे के लिए का नाम लिया था.

BJP on Naseeruddin Shah Statement: बुलंदशहर हिंसा पर नसीरुद्दीन शाह के बयान को लेकर बीजेपी पर विपक्ष आगबबूला, भाजपा नेताओं ने बताया पब्लिसिटी स्टंट

Nitin Gadkari on Prime ministership: 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने पर नितिन गडकरी बोले- कोई चांस नहीं

 

Tags

Advertisement