नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पू्र्व सीएम एंव भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की 21 अगस्त यानि आज प्रथम पुण्य तिथि है। इसको भारतीय जनता पार्टी (BJP)के नेता काफी बड़े स्तर पर मना रहे हैं। इसी के तहत प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनकी बड़ी प्रतिमा का अनावरण होने वाला है। दरअसल उनके प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लखनऊ में कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट में उनकी बड़ी प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं। इसके साथ ही अन्य जिलों खासतौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनके याद में कार्यक्रम रखे गए हैं।
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी मुख्यमंत्री पद से त्याग देने वाले कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के प्रति भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की गहरी श्रद्धा उनके निधन पर देखने को मिली था। उनका पार्टी में बहुत ही सम्मान किया जाता रहा है। यही कारण है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ में कैंसर इंस्टीट्यूट में अपने पूर्व नेता की प्रतिमा स्थापित कराई है, जिसका अनावरण 21 अगस्त यानी आज खुद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) करेंगे। इसी के साथ ही राज्यभर में इनकी की पुण्यतिथि मनाकर भाजपा (BJP) लोध बिरादरी के प्रभाव वाले लगभग 25 जिलों को भी संदेश देना चाहेगी।
पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को लोग प्यार से ‘बाबू जी’ के नाम से बुलाते थे, आज उनके प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर उनको फिर से याद किया जा रहा है। कल्याण सिहं जी अपने समय में विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और राज्यपाल जैसे संवैधानिक पदों पर रह चुके हैं। लोध बिरादरी के राष्ट्रीय नेता कल्याण सिंह ने 21 अगस्त 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनको राम मंदिर आंदोलन के सेनापति के रूप में लोग याद करते हैं। उनका निधन 21 अगस्त 2021 को लखनऊ के एसजीपीआइएमएस अस्पताल में 89 वर्ष के उम्र में हुआ था।
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…