देहरादून. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है, बरसात के बाद कईं नदियां उफान पर हैं. वहीं धारचूला में भारी बारिश से काली नदी का प्रवाह शुक्रवार रात को कुछ देर के लिए रुक गया था, लेकिन शनिवार को नदी ने जमकर तबाही मचाई, भारी बरसात की वजह से 37 […]
देहरादून. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है, बरसात के बाद कईं नदियां उफान पर हैं. वहीं धारचूला में भारी बारिश से काली नदी का प्रवाह शुक्रवार रात को कुछ देर के लिए रुक गया था, लेकिन शनिवार को नदी ने जमकर तबाही मचाई, भारी बरसात की वजह से 37 घरों में मलबा घुस गया है, कुछ घर तो काली नदी में ही समा गए हैं.
Uttrakhand Cloud Burst: Pithoragarh में फटे बादल, पूरा गांव हुआ तबाह | Latest News#uttrakhandnews #pithoragarh #breakingnews https://t.co/a0jkLqUOTs pic.twitter.com/CNi9sOF9JK
— InKhabar (@Inkhabar) September 10, 2022
काली नदी के उफान पर आने के बाद एक मकान भरभराकर नदी में समा गई, मकान के धवस्त होने का पूरा मंजर कैमरे में भी कैद हुआ है, इस वीडियो में आप ये खौफनाक मंज़र देख सकते हैं. नदी के उफान पर आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं बरसात के बाद मलबे में दबकर एक महिला की मौत भी हो गई है. बरसात के बाद पहाड़ी से गिरे मलबे ने काली नदी का प्रवाह रोक दिया, जिससे यहां नदी में एक झील बन गई.
झील बनने से खोतिला गांव में और ज्यादा खतरा बढ़ गया है, धारचूला में बीती रात 1 बजे से भारी बारिश के बाद काली नदी उफान में आ गई और इस दौरान नेपाल की तरफ से हुए भूस्खलन के बाद कुछ देर के लिए नदी का प्रवाह थम गया. बताया जा रहा है की नदी ने नेपाल की तरफ रुख कर लिया है, घरों में मलबा आने के बाद जिला मुख्यालय से राहत और बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीमें रवाना कर दी गई हैं.
स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुट गया है, जबकि, नेपाल के छापली में भारी बारिश से भारत के धारचूला में भी जमकर तबाही मची है. बता दें नेपाल के छापली में 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई यही. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि राहत व बचाव का कार्य जारी है और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर भेजी गईं हैं.
विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा विज्ञान : प्रधानमंत्री
Delhi News: मुंडका में सीवर साफ करने उतरे सफाई कर्मी की मौत, बचाने गए गार्ड का भी घुटा दम