चंडीगढ़: हरियाणा के कैथल जिले के जवाहर पार्क के सामने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत से नाराज परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने गलत टीका लगाने का आरोप डॉक्टर पर लगाया है। वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके […]
चंडीगढ़: हरियाणा के कैथल जिले के जवाहर पार्क के सामने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत से नाराज परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने गलत टीका लगाने का आरोप डॉक्टर पर लगाया है। वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ।
बताया जा रहा है कि छाती में दिक्कत होने के बाद बीते सोमवार को सीवन की रहने वाली कविता को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। परिजनों का कहना है कि सीवन की रहने वाली 25 वर्षीय कविता मंगलवार रात तक बिल्कुल ठीक थी। वहीं डॉक्टर के निर्देश पर बीते बुधवार को कर्मचारियों ने कविता को गलत टीका लगा दिया। इसी वजह से कविता की मौत हो गई। कविता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर शहर थाना के एसएचओ रोहताश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ।
यशस्वी जायसवाल को मिला टेस्ट में अच्छी पारी का इनाम, ICC की ताजा जारी रैंकिंग में सुधार
Delhi: कोचिंग सेंटरों पर खतरा, 30 दिनों में फायर NOC नहीं मिलने पर निगम करेगा सील