Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कैराना: समझौता नहीं करने पर सपा विधायक नाहिद हसन ने गैंगरेप पीड़िता के परिवार को दी धमकी, गालियां भी सुनाई

कैराना: समझौता नहीं करने पर सपा विधायक नाहिद हसन ने गैंगरेप पीड़िता के परिवार को दी धमकी, गालियां भी सुनाई

19 जून को थाना गंगोह में 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया था. इसमें कई आरोपियों को नामजद किया गया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि अब समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन उन पर समझौते का दबाव डाल रहे हैं.

Advertisement
  • July 1, 2018 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कैराना. समझौते के लिए तैयार नहीं होने पर कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन द्वारा गैंगरेप पीड़ित परिवार को धमकी देने का मामला सामने आया है. विधायक ने पीड़ित परिवार के साथ गाली-गलौज भी की. घटना का एक अॉडियो क्लिप भी वायरल हुआ है, जिसमें सपा विधायक दोष पीड़ित परिवार पर ही मंढ रहे हैं. अॉडियो में विधायक ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर कोई परिवार वाला बयान देने आया तो सब तैयार बैठे हैं.

विधायक की धमकियों के बाद पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है. हालांकि नाहिद हसन ने पीड़िता के आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि खुद को पीड़ित बताने वाला शख्स रेप के झूठे आरोप लगाकर लोगों से पैसे एेंठता है। मुझसे पैसा एेंठने के लिए ही उसने झूठा केस दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर आरोप हैं, वे सभी निर्दोष हैं.

क्या था मामला: 19 जून 2018 को थाना गंगोह में 14 साल की युवती के साथ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया था. इसमें मोहल्ला गुलाम औलिया के रहने वाले दिलदार, गुजरान निवासी बाबा इरफान, गांव खानपुर गुर्जर के रहने वाले शाहरुख और फरमान के अलावा धलापाड़ा के सरवार को नामजद किया गया था. मुख्य आरोपी दिलदार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आत्मदाह कर लेगा.

बेटे ने की मुस्लिम से शादी तो दलित पिता को पीटा, सरेआम चटवाया थूक

मंदसौर में बच्ची से गैंगरेप पर बोले राहुल गांधी- पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले

Tags

Advertisement