Jodhpur: 'कचौरी' और 'चॉकलेट' ने कर दी युवक की पिटाई, मारपीट का Video Viral

जोधपुर: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सड़क पर मारपीट होते हुए देखा जा सकता है. कुछ लोग एक युवक को जमकर पीट रहे हैं. यहां तक कि बेल्टों से उसकी पिटाई की जा रही है. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो इस समय वायरल हो रहा है. लेकिन इसके पीछे की कहानी सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.

वायरल हो रहा है वीडियो

वायरल हो रहा ये वीडियो राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है. सड़क के बीचोबीच कुछ लोग मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं. इस तमाशे को देखने के लिए मौके पर भीड़ भी जुट गई है. इसी भीड़ में से किसी एक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सभी बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस ने जब बदमाशों को पकड़ लिया तो पता चला कि ये मारपीट 5 हजार रुपये के बकाये को लेकर हुई थी.

पैसों से जुड़ा है मामला

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जब एक युवक ने सड़क पर कचौरी नाम के युवक को खड़ा देखा तो उसने उससे अपने बकाये के 5 हजार रुपये मांगने शुरू कर दिए. इस दौरान बहस काफी बढ़ गई और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. शराब के नशे में कचौरी और उसके भाई चॉकलेट ने फिर युवक की पिटाई कर दी. पीड़ित विक्की ने अपनी शिकायत में बताया कि चार साल पहले कचौरी ने उससे दस हजार रुपये उधार लिए थे. उसने उसे पांच हजार तो वापस लौटा दिए लेकिन वह पांच हजार रुपयों को लेकर आनाकानी करने लगा. इसलिए दोनों भाइयों, कचोरी और चॉकलेट ने मिलकर उसके साथ सख्ती बरती.

अंडे का ठेला लगाता है पीड़ित

इस मामले पर थाना प्रताप नगर देवीचंद ने इस वायरल हो रहे वीडियो पर कहा कि ‘पुलिस अब आस पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है. मामले में अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. जानकारी के अनुसार विक्की प्रताप नगर रोड पर अंडे का ठेला लगाता है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

'Kachori' and 'Chocolate' beat up the young manbeatcrime newsjodhpur newsmiscreantsPolice. जोधपुरRajasthan newsStreet Fightvideo viralyoung manक्राइमपुलिसबदमाशमारपीटराजस्थानरास्थानवीडियो वायरल
विज्ञापन