Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Kaccha Badam फेम सिंगर, पॉपुलेरिटी से हुए हैरान, बोले- ‘अपने टैलेंट से परिवार का फ्यूचर सिक्योर करूंगा’

Kaccha Badam फेम सिंगर, पॉपुलेरिटी से हुए हैरान, बोले- ‘अपने टैलेंट से परिवार का फ्यूचर सिक्योर करूंगा’

Kaccha Badam  नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बने कच्चा बादाम (Kaccha Badam) फेम सिंगर भुबन बदयाकर के गाने पर फैंस ने उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ा दी है. ऐसे में में भुबन अपनी पॉपुलैरिटी को देखकर हैरान हैं. उनका कहना है कि वे अपने आप को इतना पॉपुलर देख कर हैरान हैं और अपना […]

Advertisement
Kaccha badam singer
  • February 3, 2022 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kaccha Badam 

नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बने कच्चा बादाम (Kaccha Badam) फेम सिंगर भुबन बदयाकर के गाने पर फैंस ने उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ा दी है. ऐसे में में भुबन अपनी पॉपुलैरिटी को देखकर हैरान हैं. उनका कहना है कि वे अपने आप को इतना पॉपुलर देख कर हैरान हैं और अपना और अपने परिवार का फ्यूचर सेट करने को तैयार हैं.

सोशल मीडिया सेंसेशन बना ‘कच्चा बादाम’

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो किसी भी रातों-रात स्टार बना सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ है बीरभूम में मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर के साथ जो आज सोशल मीडिया पर अपने ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग के लिए बेहद सरहाए जा रहे हैं. इनके इस छोटे से गीत को इतना पसंद किया जा रहा है कि फेन्स लाखों बार इनके गीत का इस्तेमाल अपनी रील्स में कर चुके हैं. बीते दिनों हमने सहदेव दिरदो को भी कुछ इस तरह से ही स्टार बनते देखा था जहाँ, बचपन का प्यार गाना गाकर उन्हें सोशल मीडिया अटेन्शन मिली जिसके बाद बादशाह ने उनके साथ गाना गाया और आज वे किसी सेलेब से कम नहीं हैं.

लोकप्रियता को देखकर खुश हैं भुबन

पश्चिम बंगाल के मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर आज सोशल मीडिया सेन्शेसन हैं और लाखों लोग उनके गाने की सराहना करते हैं. बता दें कि भुबन बदयाकर अपनी इस लोकप्रियता से हैरान ज़रूर हैं लेकिन बेहद खुश भी हैं. उनका कहना है कि मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि इतने सारे महत्वपूर्ण (सेलेब्स) लोगों ने मेरे गाने को पसंद किया है और मुझसे ऐसे और गाने चाहते हैं. मैं कुछ दिन पहले ही कोलकाता वापस लौटा हूँ और मुझे यहाँ बहुत प्यार और सम्मान मिला है.

ये भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

Advertisement