काली पोस्टर विवाद : लीना मणिमेकलाई के खिलाफ याचिका पर 29 अगस्त तक टली सुनवाई

नई दिल्ली : काली पोस्टर विवाद में से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है. जहां मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को लीना मणिमेकलाई के खिलाफ जारी याचिका पर सुनवाई को स्थगित कर दिया है. बता दें, लीना की डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के विवादास्पद पोस्टर को लेकर कोर्ट ने उन्हें 11 जुलाई को समन जारी किया था। अब इस निषेधाज्ञा की मांग करने वाली याचिका पर कोर्ट में 29 अगस्त को सुनवाई होगी.

इस वजह से टली सुनवाई

 

मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश के अवकाश पर होने से सुनवाई को टाला गया है. शनिवार को याचिकाकर्ता वकील राज गौरव ने एक याचिका भी दाखिल की थी. जिसमें अतिरिक्त दस्तावेज रिकॉर्ड में लेने की बात कही गई थी. याचिका में बताया गया है कि वादी इस मामले से संबंधित अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करना चाहता है जैसे ट्वीट जो इस मामले की योग्यता को प्रभावित कर सकते हैं. कई ट्वीट बाद में किए गए हैं जिसे जमा करने के लिए याचिकाकर्ता को समय की जरुरत है. दरअसल याचिका में कहा गया है कि फिल्म निर्माता ने ये ट्वीट बाद में किए जिससे याचिकाकर्ता मुकदमा दायर करते समय इन दस्तावेजों को जमा नहीं कर सका.

फिल्म निर्माता को सुनने की जरूरत

बता दें, 11 जुलाई को, अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल जज अभिषेक कुमार ने मुकदमे का समन और निषेधाज्ञा का नोटिस जारी कर चुके थे. नोटिस जारी करते समय कहा गया था कि किसी भी आदेश को पारित करने से पहले फिल्म निर्माता को सुनने की आवश्यकता है. बता दें, विवादित पोस्टर में माँ काली के हाथ में सिगरेट और एक हाथ में LGBTQ का झंडा दिखाई दे रहा था.

एक और पोस्टर को लेकर विवाद

एक और नए पोस्टर पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगा है. इस कड़ी में नया नाम है मासूम सवाल वेब सीरीज का जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज़ हुआ है. पोस्टर में एक सैनेटरी पैड दिखाई दे रहा है जिसपर फिल्म के कलाकारों के साथ ही भगवान कृष्ण की तस्वीर नजर आ रही है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Tags

Delhi courthearing adjournhindi newsKali poster rowLeena ManimekalaiNews in Hindiकाली पोस्टर विवादकाली फिल्मदिल्ली कोर्टदिल्ली न्यूज
विज्ञापन