काली के पोस्टर पर बढ़ा विवाद, अपने ही बयान से पलटीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा

मुंबई, डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की फिल्म काली के पोस्टर पर देशभर में विवाद हो रहा है. दरअसल, इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, जिसकी वजह से ये विवाद हो रहा है. कुछ समय पहले टीएमसी सांसद ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन अब मोइत्रा खुद ही […]

Advertisement
काली के पोस्टर पर बढ़ा विवाद, अपने ही बयान से पलटीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा

Aanchal Pandey

  • July 5, 2022 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की फिल्म काली के पोस्टर पर देशभर में विवाद हो रहा है. दरअसल, इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, जिसकी वजह से ये विवाद हो रहा है. कुछ समय पहले टीएमसी सांसद ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन अब मोइत्रा खुद ही अपने बयान से पलट गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनके दिए गए बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.

महुआ ने क्या ट्वीट किया ?

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा, “झूठ बोलना आपको बेहतर नहीं बनाता. मैंने किसी पोस्टर का समर्थन नहीं किया, मैंने स्मोकिंग शब्द का इस्तेमाल तक नहीं किया, मैंने बस तारापीठ जाने की सलाह दी थी.”

महुआ मोइत्रा ने क्या कहा था 

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस विवाद पर कहा था कि, ‘काली के कई रूप हैं, मेरे लिए काली का मतलब मांस प्रेमी और शराब स्वीकार करने वाली देवी है, सबकी अलग-अलग राय होती है और मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है. ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं. अगर आप भूटान और सिक्किम जाएंगे तो वहां सुबह पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है, लेकिन यही आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में दे दो तो उसकी धार्मिक भावना आहत हो जाएगी.

देवी काली के कई रूप हैं, अगर आप तारापीठ जाएंगे तो वहां मंदिर के बाहर ही साधु सिगरेट पीते हुए दिखेंगे, और लोग ऐसे ही काली की पूजा भी करते हैं. हिंदू होते हुए भी मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादी है और लोगों को भी अपने ईश्वर को अपने हिसाब से पूजने की आज़ादी होनी चाहिए. मुझे काली के इस रूप से कोई परेशानी नहीं है, माँ के कई रूप हैं और ये भी उनके ही रूपों में से एक है.’

 

पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलीकाप्टर के उड़ान भरते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छोड़े काले गुब्बारे

Advertisement