भोपाल. सोमवार रात कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके घर पहुंचे. इसी के बाद मध्य प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. शिवराज के घर पर दोनों नेताओं की मीटिंग हुई. ये मीटिंग एक बंद कमरे में लगभग 40 मिनट तक चली. इस खबर के मिलते ही शिवराज सिंह चौहान के घर के बाहर मीडिया जमा हो गई. दोनों अपनी बातचीत के बाद साथ बाहर आए और पत्रकारों से मिले. दोनों ने बाहर आकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया. अंत में दोनों ने पत्रकारों से कहा कि बातचीत अच्छी रही.
इसी के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच हुई ये मुलाकात और इसमें हुई बातचीत मध्य प्रदेश की राजनीति के भविष्य और आने वाले लोकसभा चुनाव से जुड़ी थी. सूत्रों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार शाम को 6:15 बजे अपने दो करीबियों के घर शोक व्यक्त करने गए थे. वहां से लौटते वक्त उन्होंने अचानक शिवराज सिंह के घर जाकर उनसे मिलने का मन बना लिया. शिवराज भी अपने दिल्ली दौरे से लौटे थे. कहा जा रहा है कि सिंधिया के इस फैसले से सभी हैरान थे. सिंधिया को शिवराज सिंह चौहान से मिलने की अनुमति मिलते ही वो उनसे मिलने चले गए.
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया का खुशी के साथ स्वागत किया. दोनों ने लगभग 40 मिनट तक बातचीत की. बातचीत के बाद बाहर आकर ज्योतिरादित्य ने कहा यह शिष्टाचार भेंट थी. हमने कई मुद्दों पर बातचीत की है. पत्रकारों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछा की विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान तो बीजेपी ने उनके खिलाफ माफ करो महाराजा कहकर प्रचार किया था फिर अब ये मुलाकात. इस पर ज्योतिरादित्य ने जवाब किया कि मैं आजीवन रिश्तों में नफरत लेकर चलने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं रात गई, बात गई में विश्वास करता हूं. वहीं शिवराज ने अपनी इस मुलाकात पर कहा कि हमने मुलाकात की और चर्चा की, लेकिन कोई शिकायत या बुरी भावना नहीं है.
Beti Bachao Beti Padhao: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का 56 प्रतिशत फंड हुआ पब्लिसिटी पर खर्च!
इरिसकुलोव ने नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह करीब 5 बजे शेरों के पिंजरे का ताला…
महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत भी खूब हो रही। हिंदू संतों ने ऐलान किया है…
गोविंदा और सलमान खान ने पार्टनर में एक साथ काम किया था। फैंस इसके सीक्वल…
अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…