नई दिल्ली। 16वीं शताब्दी में मीरा नाम की कृष्ण भक्त अपनी भक्ति में इतनी लीन हो गई थी कि उन्होंने भगवान कृष्ण को अपना पति मान लिया था। मथुरा में भी दूसरी मीरा सामने आई है, जिन्होंने कृष्ण भक्ति में मोह माया त्याग लड्डू गोपाल से शादी कर ली है। वृंदावन में शनिवार को पेशे से नर्स ज्योति ने अपने लड्डू गोपाल से शादी कर ली। वो पिछले एक साल से श्री कृष्ण भक्ति कर रही हैं। इस विवाह की चर्चा पूरे वृंदावन में हो रही है। उनका कहना है कि हर लड़की अपने लिए श्री कृष्ण जैसा ही पति चाहती है।
34 साल की ज्योति फिलहाल अपने पिता विवेकानंद महाराज और मां बोरिकर के साथ वृंदावन में रह रही है। ज्योति में भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त भी हैं और उन्हीं के प्रेम में दीवानी होकर उनके लड्डू गोपाल के साथ विवाह रचा लिया। इस शादी में उनके गुरू डॉक्टर गौतम ने बेटी के रूप में उनका कन्यादान किया है। इससे पहले घर पर ही बेटी की शादी में निभाई जाने वाली सभी रस्में पूरी की गईं।
शादी के लिए ज्योति से मीरा बनी युवती वृंदावन के छह शिखर स्थित हरे कृष्ण धाम सोसायटी पहुंची, जहां बैंड बाजे के साथ शादी की सभी रस्में निभाई गईं। इस अनोखी शादी के बाद ज्योति से मीरा बनी दुल्हन ने कहा, “मैं रात में जो सपने देखती थी, वे आज दिन के उजाले में हकीकत में बदल गए।” ज्योति के पिता का कहना है कि आम शादी तो हर इंसान करता है, लेकिन मेरी बेटी तो जो सबके पालनहार हैं उनकी शरण में पहुंच चुकी है और उसने हमेशा के लिए उन्हें अपना जीवन साथी मान लिया है।
FASTag के नए नियम हुए ये बड़े बदलाव, अनदेखी पर देना होगा दोगुना टोल चार्ज