• होम
  • राज्य
  • कलयुग की दूसरी मीरा बनी ज्योति, कृष्ण प्रेम में लड्डू गोपाल संग रचाई शादी, कहा सपने में आकर..

कलयुग की दूसरी मीरा बनी ज्योति, कृष्ण प्रेम में लड्डू गोपाल संग रचाई शादी, कहा सपने में आकर..

उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को हुई एक शादी की काफी चर्चा हो रही है। इस शादी में युवती ने किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि भगवान श्रीकृष्ण से शादी की है। उनका कहना है कि जो सपने मुझे रात में आते थे आज वो दिन की रोशनी में हकीकत में तब्दील हो गए हैं।

Girl Married Laddu Gopal in Vrindavan
inkhbar News
  • February 17, 2025 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। 16वीं शताब्दी में मीरा नाम की कृष्ण भक्त अपनी भक्ति में इतनी लीन हो गई थी कि उन्होंने भगवान कृष्ण को अपना पति मान लिया था। मथुरा में भी दूसरी मीरा सामने आई है, जिन्होंने कृष्ण भक्ति में मोह माया त्याग लड्डू गोपाल से शादी कर ली है। वृंदावन में शनिवार को पेशे से नर्स ज्योति ने अपने लड्डू गोपाल से शादी कर ली। वो पिछले एक साल से श्री कृष्ण भक्ति कर रही हैं। इस विवाह की चर्चा पूरे वृंदावन में हो रही है। उनका कहना है कि हर लड़की अपने लिए श्री कृष्ण जैसा ही पति चाहती है।

शादी में निभाई गई सारी रस्में

34 साल की ज्योति फिलहाल अपने पिता विवेकानंद महाराज और मां बोरिकर के साथ वृंदावन में रह रही है। ज्योति में भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त भी हैं और उन्हीं के प्रेम में दीवानी होकर उनके लड्डू गोपाल के साथ विवाह रचा लिया। इस शादी में उनके गुरू डॉक्टर गौतम ने बेटी के रूप में उनका कन्यादान किया है। इससे पहले घर पर ही बेटी की शादी में निभाई जाने वाली सभी रस्में पूरी की गईं।

ज्योति का सपना पूरा हुआ

शादी के लिए ज्योति से मीरा बनी युवती वृंदावन के छह शिखर स्थित हरे कृष्ण धाम सोसायटी पहुंची, जहां बैंड बाजे के साथ शादी की सभी रस्में निभाई गईं। इस अनोखी शादी के बाद ज्योति से मीरा बनी दुल्हन ने कहा, “मैं रात में जो सपने देखती थी, वे आज दिन के उजाले में हकीकत में बदल गए।” ज्योति के पिता का कहना है कि आम शादी तो हर इंसान करता है, लेकिन मेरी बेटी तो जो सबके पालनहार हैं उनकी शरण में पहुंच चुकी है और उसने हमेशा के लिए उन्हें अपना जीवन साथी मान लिया है।

Also Read- सिखो की शान पगड़ी तक उतरवा ली, मांगने पर दिया ऐसा जवाब…, बेड़ियों में घर आए लड़के ने बताया नर्क का नजारा

हनुमान चालीसा पाठ से लौट रहे हिंदुओं पर दानव बनकर टूट पड़े मुसलमान, मुस्लिम महिलाओं-बच्चों ने सबको घेर-घेरकर पीटा

FASTag के नए नियम हुए ये बड़े बदलाव, अनदेखी पर देना होगा दोगुना टोल चार्ज