Advertisement

Justice Pushpa Ganediwala Resign : ‘स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट ही यौन शोषण है’ कहने वाली हाई कोर्ट जज ने दिया इस्तीफा

Justice Pushpa Ganediwala Resign  नई दिल्ली, Justice Pushpa Ganediwala Resign  एडिशनल जज पुष्पा गनेडीवाला अपने स्किन टू स्किन टच वाले बयान को लेकर काफी विवादों में रहीं थी. अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. सेवाकाल समाप्त होने से एक दिन पहले दिया इस्तीफ़ा हालाँकि पुष्पा गनेडीवाला एक दिन बाद ही 12 फरवरी […]

Advertisement
Justice Pushpa Ganediwala Resign : ‘स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट ही यौन शोषण है’ कहने वाली हाई कोर्ट जज ने दिया इस्तीफा
  • February 11, 2022 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Justice Pushpa Ganediwala Resign 

नई दिल्ली, Justice Pushpa Ganediwala Resign  एडिशनल जज पुष्पा गनेडीवाला अपने स्किन टू स्किन टच वाले बयान को लेकर काफी विवादों में रहीं थी. अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

सेवाकाल समाप्त होने से एक दिन पहले दिया इस्तीफ़ा

हालाँकि पुष्पा गनेडीवाला एक दिन बाद ही 12 फरवरी को हाई कोर्ट की एडिशनल जज के तौर पर अपना सेवाकाल समाप्त करने वाली थी, पर उन्होंने इससे ठीक एक दिन पहले ही अपना इस्तीफ़ा दे दिया. उन्होंने ऐसा क्यों किया अब तक इस बात पर कुछ भी साफ़ नहीं कहा जा सकता. लेकिन ख़बरों की मानें तो उन्होनें न्यायलय की एडिशनल जज के तौर पर सेवा विस्तार न मिलने और सर्वोच्च न्यायालय के कोलेजियम में स्थान नहीं मिल पाने की वजह से अपना इस्तीफ़ा दिया है.

स्किन टू स्किन टच में क्या था विवादित बयान

‘स्किन टू स्किन टच’ बयान उस दौरान दिया गया, जब मुंबई की नागपुर डेस्क ने नाबालिग यौन उत्पीड़न के एक अपराधी को ये कहते हुए बरी कर दिया कि, नाबालिग के निजी अंगों को स्कीन टू स्किन टच के बिना टटोलना POSCO एक्ट के अंतरगढ अपराध की श्रेणी में नहीं आता.

बयान को लेकर हुआ बवाल

हाई कोर्ट एडिशनल जज के इस बयान पर काफी बवाल भी हुआ था. जिसे लेकर न्यायलय के फैसलों और बयानों पर प्रश्न भी उठाया गया था. अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल द्वारा इस ब्यान को सुप्रीम कोर्ट में भी उठाया गया था. याचिका के समर्थन में भी महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग, महाराष्ट्र सरकार समेत कई पक्षकारों को ओर से सुनवाई की. जहां मामले की सुनवाई 30 सितम्बर को पूरी हो गयी.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement