Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नीतीश के राज्य में जंगलराज की वापसी, पटना में व्यापारी का 7 साल का बेटा किडनैप

नीतीश के राज्य में जंगलराज की वापसी, पटना में व्यापारी का 7 साल का बेटा किडनैप

बिहार में एक के बाद एक लगातार किडनैपिंग और मर्डर की घटनाएं सामने आ रही हैं. राज्य में लगातार बढ़ते अपराधों को रोकने में प्रशासन नाकामयाब साबित हो रहा है. आज एक व्यापारी के बेटी का पटना से दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. अपह्रत किया गया बच्चा सिर्फ सात साल का है और यूकेजी में पढ़ता है.

Advertisement
Bihar Jungle Raj Nitish Kumar
  • January 29, 2018 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. नीतीश कुमार के राज में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. राज्य में जिस तरह से अपराधी बेलगाम होकर अपहरण और हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं उससे बिहार जंगलराज की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. पटना में एक बच्चे के अपहरण की खबर सामने आ रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर 1.40 बजे पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से बच्चे का अपहरण कर लिया गया. अपह्रत बच्चे का नाम सौरभ कुमार है और उसके पिता का नाम संतोष बैठा है.

यूकेजी में पढ़ने वाला 7 वर्षीय सौरभ अपनी बहन के साथ पढ़ाई करने स्कूल गया था. दोपहर में छुट्टी होने के बाद दोनों स्कूल से घर के लिए निकले थे. स्कूल से निकलते ही दो लड़कों ने सौरभ और उसकी बहन को रोककर कहा कि तुम्हें तुम्हारे पापा बुला रहे हैं. सौरभ की बहन को चॉकलेट देकर घर भेज दिया और छात्र को अपने साथ ले गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस प्रशासन को भी हरकत में ला दिया. सौरभ के पिता संतोष मूल रूप से सीवान जिले के रहने वाले हैं. वे पटना में जगनपुरा के न्यू सुभाष नगर इलाके में परिवार के साथ रहते हैं. उनकी एक छोटी सी शॉप है जिसमें वो एल्यूमिनियम से बना सामान बेचते हैं. उनके दो बच्चे घर के पास ही एक स्कूल में पढ़ते हैं.

बिहार में अपहरण की यह पहली घटना नहीं है. पूरे जनवरी में मीडिया में आई खबरों पर गौर करें तो इस महीने लगातार एक के बाद एक क्राइम होते रहे.

प्रॉपर्टी डीलर के बेटे का अपहरण कर हत्या…
19 जनवरी को पटना के अगमकुआं थाना इलाके से गुरुवार को अगवा एक प्रॉपर्टी डीलर सुधीर कुमार के बेटे रौनक कुमार का शव बरामद किया था. पुलिस ने 9वीं के छात्र रौनक का शव उसी इलाके की एक दुकान से बरामद किया था. 15 वर्षीय रौनक का अपराधियों ने उस समय अपहरण कर लिया था, जब वह अपने घर से स्कूल जा रहा था. अपराधियों ने उसकी रिहाई के बदले में 25 लाख की फिरौती की मांग की थी.

कोचिंग जा रहीं दो छात्राएं और एक छात्र अगवा…
19 जनवरी को एक खबर गया से सामने आई थी. यहां चंदौती थाने के चुरी गांव से कोचिंग के लिए निकले पांच छात्र-छात्राओं में तीन का अपहरण कर लिया गया था. दो छात्राओं ने गाड़ी से कूद कर अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्ति पायी.

10 हजार रुपये की फिरौती के लिए अपहरण और हत्या…
बिहार के बेतिया में महज 10 हजार रुपये के लिए एक छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या का मामला 20 जनवरी को सामने आया था. हत्या के बाद शव को शौचालय की टैंक में फेंक दिया गया था. बेतिया के मिर्जा टोले से 7 वर्षीय छात्र वीर कुमार को अपहरण कर हत्या गांव के ही युवक ने कर दी थी. युवक ने वीर कुमार को अगवा कर 10 हजार रुपये की मांग की थी. मगर मामले का खुलासा होते देख उसे गला दबाकर हत्या कर दी.

इंजीनियर की पकड़ौआ शादी…
जनवरी की शुरूआत में ही अपहरण और शादी की एक घटना ने देशभर को चौंका दिया था. बिहार के पटना जिले के पंडारक में तमंचे के बल पर इंजीनियर की शादी करा दी गई थी. पटना जिले के खुसरूपुर के रहने वाले इंजीनियर विनोद कुमार की शादी जबरन करा दी गई थी. बिहार में ऐसी जबरन शादी को पकड़ौआ विवाह के नाम से जाना जाता है. हालांकि, अब इस तरह की शादियां चलन में नहीं हैं.

बिहार: मधेपुरा में इलाज के दौरान इंजीनियरिंग के छात्र की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टरों को अस्पताल से निकालकर पीटा

तेजस्वी यादव ने फिर साधा बिहार CM नीतीश कुमार पर निशाना, कहा- दलितों और गरीबों को कुछ हुआ तो आपकी कुर्सी को चकनाचूर कर देंगे

Tags

Advertisement