भरतपुर: हरियाणा के भिवानी में 16 फरवरी को भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के जुनैद और नासिर हत्याकांड मामले में पुलिस ने सभी फरार 8 आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए के इनाम का एलान कर दिया है. बता दें, इससे पहले भरतपुर पुलिस ने नामजद आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया […]
भरतपुर: हरियाणा के भिवानी में 16 फरवरी को भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के जुनैद और नासिर हत्याकांड मामले में पुलिस ने सभी फरार 8 आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए के इनाम का एलान कर दिया है. बता दें, इससे पहले भरतपुर पुलिस ने नामजद आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस द्वारा घोषित इनाम की राशि को और अधिक बढ़ाने के लिए भी भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव को प्रस्ताव भेजा गया है. खबर के मुताबिक इससे पहले पुलिस ने नामजद आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया था जिससे पूछताछ जारी है. वहीं पुलिस ने रिंकू सैनी को रिमांड पर लेकर बाकी 8 आरोपियों की भी पहचान कर चुकी है जिनकी तलाश अभी चल रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई है जो हरियाणा में कई स्थानों पर घेराव कर चुकी है.
बता दें, पिछले महीने 15 फरवरी को भरतपुर के गोपालगढ़ थाने में एक मामला दर्ज करवाया गया जिसमें जुनैद और नासिर नाम के दो व्यक्तियों के लापता होने की शिकायत की गई थी. वहीं इसके चलते अगले दिन भिवानी में एक बोलेरो में दो जली हुई लाशें मिली जिसके बाद दोनों की पहचान नासिर और जुनैद के तौर पर हुई थी. वहीं इस मामले में सीएम अशोक गहलोत ने भी पीड़ित परिवारों से घाटमीका जाकर मुलाकात की थी और न्याय का भरोसा दिलाया था.
खबर के मुताबिक क्राइम ब्रांच और पुलिस की ओर से भिवानी हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी रिंकू सैनी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था जिससे पूछताछ के बाद ही बाकी आरोपियों की पहचान हुई थी. वहीं राजस्थान पुलिस ने बताया है कि इस मामले में लगातार हरियाणा पुलिस से सहायता ली जा रही है. वहीं मोनू मानेसर जिसका नाम एफआईआर में दर्ज है लेकिन आरोपियों की जारी लिस्ट में उसका नाम पुलिस ने नहीं दिया था. हालांकि पुलिस ने बताया है कि उसके खिलाफ कार्यवाही के जरिये सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और मोनू मानेसर फिलहाल तो पुलिस की पकड़ से दूर है.
गर्मी को लेकर सरकार अलर्ट! PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग