12 दिन तक बढ़ी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत, एक दिन पहले ही चिट्ठी में किया था ये दावा

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम व आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 दिनों तक के लिए और बढ़ा दी गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक कर दिया है। दरअसल दिल्ली शराब घोटाले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया […]

Advertisement
12 दिन तक बढ़ी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत, एक दिन पहले ही चिट्ठी में किया था ये दावा

Vaibhav Mishra

  • April 6, 2024 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम व आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 दिनों तक के लिए और बढ़ा दी गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक कर दिया है। दरअसल दिल्ली शराब घोटाले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया की हिरासत आज यानी 6 अप्रैल को खत्म हो रही थी। इसे लेकर आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां अदालत ने न्यायिक हिरासत को बढ़ाने का फैसला सुनाया।

 

तिहाड़ जेल से लिखी थी चिट्ठी

 

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने कल ही तिहाड़ जेल से चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने अपने विधानसभा के लोगों को कहा था कि जल्द ही आपसे बाहर में मुलाकात होगी। बता दें कि 2 अप्रैल को भी सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। तब उन्होंने अदालत में कहा था कि मुझे जेल के अंदर रखने का कोई फायदा नहीं है। दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मेरे खिलाफ जांच पहले ही पूरी हो गई है। मेरी तरफ से जांच में किसी तरह की बाधा डालने की संभावना नहीं है, न ही मैं सबूत मिटाने की कोशिश करूंगा।

 

सिसोदिया पर लगे हैं ये आरोप-

 

कोविड के दौरान दुकान बंद रहने पर शराब कंपनियों को लाइसेंस फीस के रूप में 144.36 करोड़ रुपये की छूट दी गई। मनीष सिसोदिया एक्साइज विभाग के मंत्री थे लेकिन उन्होंने एक्साइज नीति के खिलाफ जाकर फैसले लिए। शराब का लाइसेंस लेने वाले को फायदा पहुंचाया, इससे सरकारी खजाने को ख़ासा नुकसान उठाना पड़ा। मनीष सिसोदिया ने सबूत छिपाने के लिए 14 फ़ोन और 43 सिम कार्ड बदल डाले, जिसमें से 5 सिम उनके नाम पर था।

 

 

Advertisement