Inkhabar logo
Google News
मालेगांव ब्लास्ट मामले की सुनवाई कर रहे जज को मिली धमकी

मालेगांव ब्लास्ट मामले की सुनवाई कर रहे जज को मिली धमकी

मुंबई :  मालेगांव ब्लास्ट मामले की सुनवाई कर रही अदालत को धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई की विशेष एनआईए अदालत और उसके जज को मिली है। एक अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने मामले की सुनवाई कर रहे जज को जान से मारने की धमकी दी है।

आपको बता दें कि यह कॉल दिवाली की छुट्टी के दौरान सेशन कोर्ट के रजिस्ट्रार ऑफिस में आई थी, जिसके बाद कोलाबा पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले की जांच एनआईए भी कर रही है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि धमकी किसने दी है।

क्या है पूरा मामला

29 सितंबर 2008 को मालेगांव में मोटरसाइकिल पर रखे बम में विस्फोट हुआ था। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 लोग घायल हुए थे। इस घटना को 16 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक इस मामले की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।

स्थानीय लोगों ने किया पुलिस पर पथराव

इस मामले में अब तक कई दौर की सुनवाई हो चुकी है। अक्टूबर महीने में मामले की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर ने दावा किया था कि इसमें प्रतिबंधित संगठन सिमी का हाथ हो सकता है। सुनवाई के दौरान प्रज्ञा ठाकुर के वकील ने कोर्ट में कहा था कि विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मौके पर जाने से रोक दिया था। संभव है कि वे सिमी सदस्यों को बचाने की कोशिश कर रहे हों। वकील ने कहा था कि जब भी ऐसी घटना होती है तो स्थानीय लोग पुलिस की मदद करते हैं लेकिन इस मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया।

 

यह भी पढ़ें :-

हर प्राइवेट प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार, रिटायरमेंट से पहले CJI ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

जहन्नुम में गये मुख़्तार-अतीक, योगी बोले- जन्नत लायक काम किया था क्या?

सुधर जाओ हिंदुओं नहीं तो घर में घंटी-शंख भी नहीं बजा पाओगे… योगी ने ऐसा क्यों कहा

 

Tags

Judge Gets Threat CallMaharashtra NewsMalegaon BlastMalegaon Blast 2008malegaon blast casemumbai newsNIA courtpragya thakurThreat call
विज्ञापन