नई दिल्ली। त्रिपुरा में 16 फरवरी को 60 विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है। ऐसे में सूबे में सभी राजनैतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ। आज यहां पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकास नड्डा पार्टी का संकल्प पत्र जारी करने जा रहे हैं। वहीं संकल्प पत्र जारी करने से पहले उन्होंने यहां पर प्रसिद्ध माता त्रिपुरा सुंदरी के दरबार में दर्शन करने पहुंचे।
बता दें कि जेपी नड्डा आज त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी का चुनावी मेनिफेस्टो लाने वाले हैं। सूबे की राजधानी अगरतला में जेपी नड्डा संकल्प पत्र जारी करेंगे। लेकिन संकल्प पत्र जारी करने से पहले इन्होंने यहां की प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिपुरासुंदरी मंदिर में माता के दर्शन-पूजन करने पहुंचे हैं। दर्शन करने के बाद ये त्रिपुरा में संकल्प पत्र जारी करेंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज त्रिपुरा के दौरे पर हैं। इस बीच राजधानी अगरतला में स्थित प्रदेश कार्यालय में वो पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में अंत समय में कई नए बिंदु जोड़े हैं।
गौरतलब है कि 60 सदस्यीय विधानसभा सीट वाले त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होना है। इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सूबे में 55 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। वहीं पांच सीटों पर सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा यानी आईपीएफटी के लिए छोड़ी है। पिछले विधानसभा चुनाव में यानी 2018 में बीजेपी ने यहां पर 36 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि आईपीएफटी को 8 सीटों पर जीत मिली थी।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रधानमंत्री मोदी दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम 11 और 13 फरवरी को दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां राज्य के गोमती और धलाई में आयोजित की जाएंगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
नोएडा के थाना फेज-तीन 3 में स्थित एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में स्पाई कैमरा…
आज, 18 दिसंबर 2024, को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जा रहा है,…