लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में एक पत्रकार को योगी सरकार के मंत्री से सवाल करना भारी पड़ा. जहां अब उसके हाथ में हथकड़ी लगी दिखाई दे रही है. दरअसल इस पत्रकार का केवल ये दोष था कि इसने योगी सरकार में मंत्री गुलाब देवी से विकास कार्यों को लेकर सवाल कर दिए. सवाल पूछने के महज कुछ ही घंटों बाद उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता ने पत्रकार के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई थी. नेता ने पत्रकार पर दुर्व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा को घेरते हुए समाजवादी पार्टी ने इसे अघोषित इमरजेंसी और तानाशाही करार दिया है. दूसरी ओर मंत्री गुलाब देवी का कहना है कि भाजपा नेता से विवाद के बाद पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी और पूछे गए सवालों के बीच किसी भी तरह का संबंध नहीं है.
दरअसल मंत्री गुलाब देवी चंदौसी कोतवाली के बुधनगर खड़वा गाँव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी. इसी दौरान पत्रकार संजय राणा भी मौके पर बाकी पत्रकारों के साथ मौजूद थे. जहां उन्होंने मंत्री जी से विकास कार्यों को लेकर कुछ सवाल किए. इस दौरान संजय राणा का कहना है कि उसने केवल मंत्री जी से विकास कार्यों को लेकर सवाल किए थे. हालांकि जो सवाल किए गए उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. सवाल करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है जिसका वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पत्रकार की मानें तो उसने मंत्री से गांव के विकास को लेकर कई वादे करने पर पूछा था कि उन्होंने 70 लाख रुपए गांव के विकास के लिए भेजे थे कीचड़ और आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है. साथ ही उसने सुलभ शौचालयों को लेकर भी सवाल पूछा था. पत्रकार का कहना है कि सवाल पूछे जाने पर पहले मंत्री ने पत्रकार को धमकाने की कोशिश की फिर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शुभम राघव ने मंत्री के कार्यक्रम में हंगामा करने, मारपीट, गाली-गलौज और धमकाने के आरोप में पत्रकार पर मुकदमा कर दिया. इसके बाद पत्रकार की गिरफ्तारी की गई है.
समाजवादी पार्टी ने इस पूरे मामले पर भाजपा मंत्री से सवाल पूछे जाने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा है, ‘संभल में ग्राउंड रिपोर्टर संजय राणा ने BJP सरकार में मंत्री गुलाब देवी से विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे तो मंत्री महोदया ने पत्रकार को जेल में डलवा दिया। ये BJP सरकार में अघोषित इमरजेंसी और तानाशाही नहीं तो और क्या है ? BJP सिर्फ चाटुकार पत्रकारिता चाहती है ,सवाल पूछना मना है ?’
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…