Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद-PM मोदी ने किया जार्डन किंग का स्वागत, हैदराबाद हाउस में होगी चर्चा

राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद-PM मोदी ने किया जार्डन किंग का स्वागत, हैदराबाद हाउस में होगी चर्चा

जॉर्डन के किंग शाह अब्‍दुल्‍लाह-द्वितीय बिन अल हुसैन गुरुवार सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. राष्ट्रपति भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. जॉर्डन के किंग शाह ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. शाह अब्‍दुल्‍लाह ने कहा, 'ये मेरा भारत का दूसरा आधिकारिक दौरा है और यहां आकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं.' गुरुवार को शाह अब्‍दुल्‍लाह हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जहां कई अहम मुद्दों पर उनके बीच चर्चा होगी.

Advertisement
King of Jordan Abdullah II PM Modi Ram Nath Kovind
  • March 1, 2018 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः जॉर्डन के किंग शाह अब्‍दुल्‍लाह-द्वितीय बिन अल हुसैन गुरुवार सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद जॉर्डन के किंग शाह ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. शाह अब्‍दुल्‍लाह ने कहा कि यह उनका भारत का दूसरा आधिकारिक दौरा है और यहां आकर वह बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं. शाह अब्‍दुल्‍लाह आज हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी और जॉर्डन के राजा शाह गुरुवार को कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर और जोर दिया जा सकता है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो बातचीत में फिलस्तीन के मुद्दे के साथ ही आतंकवाद और चरमपंथ से निपटने के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और जॉर्डन के बीच श्रम शक्ति, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में कई समझौतों को मंजूरी दी.

इन समझौतों में भारतीय मजदूरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोले जाने पर बात की गई, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग से और अधिक तेजी लाई जा सकेगी और भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार रोकने में मदद मिलेगी. बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी शाह अब्‍दुल्‍लाह-द्वितीय से मुलाकात की थी. विदेश मंत्री और जॉर्डन किंग ने कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया, ‘ऐतिहासिक संबंध और मजबूत हुए. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जार्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच कारोबार, निवेश, रक्षा और प्रतिरक्षा, पर्यटन और संपर्क बढ़ाने समेत सभी क्षेत्रों में सहयोग मजबूत बनाने पर चर्चा हुई.’ बता दें कि जार्डन के किंग शाह तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं.

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हजारों छात्र, छात्रों का आरोप- SSC परीक्षाओं में हो रहा घोटाला, 50 लाख रुपये में बिक रही नौकरी

https://youtu.be/3jBbd-dmbi4

Tags

Advertisement