जोधपुर: बुधवार को जोधपुर का एक रूफटाॅप कैफे आग की चपेट में आ गया. ये घटना उस समय की है जब कैफे में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन हो रहा था. आग की लपटों से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. काफी समय तक आग शांत ना होने के कारण मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरा इलाका खाली करवा लिया है. दूसरी ओर पार्टी करने आए युवकों को भी पुलिस थाने ले गई थी हालांकि पूछताछ करने के बाद सभी को घर भेज दिया गया था. फिलहाल युवकों के बारे में पुलिस किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रही है.
ये पूरा मामला महामंदिर थाना क्षेत्र के पावटा सी रोड स्थित ‘दावत’ रूफटॉप कैफे से सामने आया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को कैफे में कुल 5-7 युवाओं ने बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था. ये पार्टी एक युवक ने गर्लफ्रेंड के लिए रखी थी जिसमें करीब सात लोग शामिल हुए थे. अपनी महामंदिर थाना अधिकारी मुक्ता पारीक के अनुसार डेविड सालवानी कैफे का मालिक है. जब कैफे में केक काटा जा रहा था तो इस दौरान किसी ने फायर गन चला दी। इस फायर गन की चिंगारी सबसे पहले युवक के हाथ पर पड़ी जिसने घबराकर गन छोड़ दी और गन टेबल पर जा गिरी. इसके बाद पर्दे में आग लग गई जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया. कुछ ही क्षणों में ये आग तेजी से फ़ैल गई और देखते ही देखते पूरा कैफे धूं-धूं कर जलने लगा.
इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जहां तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.गनीमत ये रही कि कैफे में मौजूद दो गैस सिलेंडर नहीं फटे. 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि कैफे में मौजूद सभी कर्मचारी अपनी जान बचाने केलिए बाहर भाग आए थे. जहां सेलिब्रेट कर रहे युवा भी पास ही की गली में छिपे हुए थे. जिन्हें पुलिस पकड़कर थाने ले गई और पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया.
10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों से की बातचीत
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…