Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जमीन के बदले नौकरी घोटाला, लालू-राबड़ी को कोर्ट का समन

जमीन के बदले नौकरी घोटाला, लालू-राबड़ी को कोर्ट का समन

पटना: कथित जमीन के बदले नौकरी के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ समन जारी किया है. CBI द्वारा उनके खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने ये समन जारी किया है. मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ 15 मार्च […]

Advertisement
जमीन के बदले नौकरी घोटाला, लालू-राबड़ी को कोर्ट का समन
  • February 27, 2023 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: कथित जमीन के बदले नौकरी के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ समन जारी किया है. CBI द्वारा उनके खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने ये समन जारी किया है. मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ 15 मार्च के लिए समन जारी किया गया है.

जानिए, क्या है ये पूरा मामला?

नौकरी के बदले जमीन का यह पूरा कथित घोटाला राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री के पद पर रहने के दौरान हुआ था। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी के बदले आवेदकों से जमीन ली गई थी। एजेंसी का कहना है कि लालू और उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने आवदेकों से रिश्वत के रूप में जमीन के भूखंड प्राप्त किए थे।

सीबीआई ने इनकों बनाया है आरोपी

गौरतलब है कि सीबीआई ने हाल ही में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और मध्य रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक एस. राघवन, मध्य रेलवे के पूर्व मुख्य कार्मिक अधिकारी कमल दीप मैनराई और अन्य के खिलाफ विशेष अदालत में एक आरोप पत्र दाखिल किया था।

रेलवे भर्ती से अलग है नौकरी घोटाला?

जी हां! दोनों घोटाले अलग-अलग हैं. जहां IRCTC घोटाले का आरोप भी 2004 में लालू के रेल मंत्री रहते होने की बात है. दरअसल, उस वक्त रेलवे बोर्ड ने रेलवे की कैटरिंग और रेलवे होटलों की सेवा को पूरी तरह IRCTC को सौंप दिया था. इस बीच रांची और पुरी के BNR होटल के रखरखाव, संचालन और विकास को लेकर जारी टेंडर में अनियमिताएं किए जाने की बात सामने आई थी. 2006 में ये टेंडर एक प्राइवेट होटल को मिला था. आरोप है कि होटल्स के मालिकों ने लालू यादव और उनके करीबियों को इसके बदले में पटना में तीन एकड़ बेनामी संपत्ति दी थी. अब इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कई आरोपियों को समन भेजा गया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement