Advertisement

नौकरी घोटाला मामला: लालू यादव परिवार के खिलाफ ED की कार्रवाई, 6 करोड़ की संपत्ति अटैच

पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ED ने लालू यादव और उनके परिजनों की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार ED ने 6 करोड़ दो लाख रुपये की संपत्ति […]

Advertisement
नौकरी घोटाला मामला: लालू यादव परिवार के खिलाफ ED की कार्रवाई, 6 करोड़ की संपत्ति अटैच
  • July 31, 2023 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ED ने लालू यादव और उनके परिजनों की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार ED ने 6 करोड़ दो लाख रुपये की संपत्ति अटैच की है जो गाज़ियाबाद और बिहार में है.

 

CBI भी कर रही जांच

गौरतलब है कि CBI ने हाल ही में राजद प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के खिलाफ नौकरी घोटाला मामले के तहत आरोप पत्र जारी किए थे. अब ED ने उनके परिवार के खिलाफ एक्शन लिया है और राजद मुखिया के परिवार के 6 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है. CBI ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पिछले महीने ही चार्जशीट दायर की गई थी.

 

पूर्व OMD गिरफ्तार

बता दें, CBI रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत मामले में लगे सभी आरोपों की जाँच कर रही है. दूसरी ओर ED मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. इस मामले में CBI ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है जिसमें लालू यादव के करीबी और पूर्व विधायक भोला यादव समेत हृदयानंद चौधरी को भी अभियुक्त बनाया गया है. 27 जुलाई को आरजेडी नेता लालू यादव के ओएसडी रह चुके भोला यादव को CBI ने गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि 2004 से 2009 के बीच भोला तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के OMD थे.

 

क्या है पूरा मामला ?

रेलवे में कथित रूप से नौकरी के बदले जमीन मांगने से जुड़े इस घोटाले को IRCTC घोटाला भी कहा जाता है। 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। जिसमें उनके ऊपर नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लेने के आरोप लगे थे। जिसके बाद मामले में सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर में लालू यादव, राबड़ी यादव और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव का नाम भी आया था।

 

Advertisement