नई दिल्ली. फीस बढ़ाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार और जेएनयू वीसी के खिलाफ छात्रों का विरोध अभी जारी है. सोमवार 18 नवंबर को जवाहर लाल नेहरु छात्र संघ कैंपस से संसद भवन तक विरोध प्रदर्शन यात्रा का आयोजन करेगा. जेएनयू छात्र संघ का कहना है कि यह प्रदर्शन आम शिक्षा को बचाने के लिए किया जाएगा और साथ में सांसदों से इस मामले को संज्ञान में लेने की अपील की जाएगी.
कुछ दिनों पहले छात्रों का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया जिसके बाद सरकार ने छात्रों की कुछ शर्ते मान ली. हालांकि, सरकार के हॉस्टल समेत सभी मामलों में फीस के ढ़ाचे के बदलाव से छात्र खुश नजर नहीं आए क्योंकि सरकार ने छात्रों के विरोध के बाद भी फीस को पहले जैसी नहीं बल्कि थोड़ी कम कर दी.
जेएनयू के छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. बीते दिन गुस्साए छात्रों ने एक बार फिर प्रशासनिक भवन में घुसकर हंगामा किया. इसी बीच यूनिवर्सिटी कैंपस में कुछ शरारती तत्वों ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर अपशब्द लिखे और प्रतिमा को नुकसान भी पहुंचाया. शरारती तत्वों की इस हरकत के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अज्ञात छात्रों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
छात्रों के खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस से शिकायत की थी. जेएनयू प्रशासन की शिकायत में कहा गया कि कुछ अज्ञात छात्रों ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति और जेएनयू एडमिन ब्लॉक की बिल्डिंग को गलत तरह से नुकसान पहुंचाया है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…