JNU में मारपीट, वीसी रेक्टर का घेराव करने के दौरान छात्रों को गार्ड्स ने जमकर धुना

नई दिल्ली, दिल्ली के जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, दरअसल बड़ी संख्या में छात्र वीसी रेक्टर का घेराव करने गए थे, इसी दौरान वहां मौजूद गार्ड्स ने छात्रों के साथ मारपीट की. छात्रों को वीसी रेक्टर का घेराव करने से रोकने के लिए गार्ड्स ने बल का इस्तेमाल किया. इस घटना में कई छात्रों को चोट भी लगी है, इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र वीसी रेक्टर का घेराव कर रहे हैं. छात्र जबरन दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. इन प्रदर्शनकारियों में लड़कियां भी शामिल हैं. इन छात्रों को रोकने के लिए वहां मौजूद गार्ड्स ने उन पर बल प्रयोग किया, जिससे कई छात्रों को चोटें भी आई हैं.

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पुलिस और छात्रों के बीच झड़प

राजस्थान यूनिवर्सिटी में चुनाव के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई है, इसी झड़प के दौरान RPS मुकेश चौधरी के सिर पर गंभीर चोट लग गई और वो खून से लथपथ हो गए. वहीं, गुस्साई पुलिस ने स्टूडेंट्स पर जमकर लाठियां बरसाईं हैं. कई छात्र भी इस दौरान गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कई पुकिसकर्मी चोटिल हुए हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय में नामांकन के आज पहले ही दिन रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान पुलिस से छात्रों की नोकझोंक हो गई, जिसके बाद पुलिस ने एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया.

 

इसी कड़ी में आज बिहार की राजधानी पटना में भी शिक्षक अभ्यर्थियों ने रोजगार को लेकर प्रदर्शन किया.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Tags

delhiJNUJNU guardsJNU StudentJNU studentsstudent protestvice chancellorगार्ड्स ने की मारपीटजेएनयू छात्रों का प्रदर्शनदिल्लीवीसी रेक्टर
विज्ञापन