Hindu Raksha Dal wrote slogans of Quit Communist India on main gate
नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में जातिसूचक टिप्पणीयों से जुड़ा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब भी मामले को लेकर विश्वविद्यालय में हंगामा मचा हुआ है. दीवार पर टिप्पणी लिखने के बाद अब JNU के मेन गेट पर भी ऐसी ही कुछ टिप्पणी लिखी दिखाई दे रही है. जहां हिंदू रक्षा दल के लोगों ने गेट पर कम्युनिस्टों भारत छोड़ो लिखकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की मुश्किलें अब और बढ़ा दी हैं. ये बात यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर स्थित बोर्ड पर लिखी गई है. इसके साथ Communist= ISISI लिखकर कम्युनिस्टों की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस से भी की गई है.
हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कहा था कि वह केवल और केवल सनातनी हिंदू हैं. उन लोगों में चार वर्ण हैं और हर हिंदू में चारों वर्ण हैं. दल के अनुसार- ‘इन लोगों ने हमें कहा कि भारत छोड़ो… अब हम इनसे भारत छुड़वाएंगे. उनके जैसे रास्ते को अपनाने के सवाल पर वे लिखने के बाद छिप गए हैं और हम लोग लिखने के बाद भी आपके सामने खड़े हैं. अड़कर खड़े हैं, डटकर खड़े हैं. और आज हम उन लोगों से पूछना चाहते हैं कि जिस किसी की हिम्मत है, वो हमारे पास आए और बात करें. इतना ही नहीं हिंदू दल के कार्यकर्ताओं ने धमकी भी दी है कि वह टिप्पणी लिखने वालों के बारे में पता कर रहे हैं.
दरअसल, जेएनयू परिसर की कई इमारतों पर ब्राह्मण विरोधी नारे लिखे हुए हैं जिसकी वजह से अब बवाल हो रहा है. ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जेएनयू के छात्रों ने दावा किया है कि स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर ब्राह्मण और वैश्य समुदाय के खिलाफ इस तरह के नारे लिखे गए हैं, ये मामला सोशल मीडिया पर भले ही गरमाया हो लेकिन अब तक जेएनयू प्रशासन की ओर से इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है. जेएनयू की दीवारों पर “ब्राह्मणों कैंपस छोडो”, “ब्राह्मणों भारत छोडो” और “ब्राह्मणों-बनियों हम आ रहे हैं बदला लेंगे” ऐसे नारे लिखे हुए हैं. वहीं, आरएसएस से जुड़े विद्यार्थी संगठन एबीवीपी ने इसके लिए वामपंथी छात्र संगठन को दोषी ठहराया है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…