रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुखिया और राज्य के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का स्वास्थ्य बिगड़ गया है. तबीयत ख़राब होने की वजह से उन्हें रांची के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार शिबू सोरेन को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. किडनी में इंफेक्शन उनके फेफड़ों और किडनी में […]
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुखिया और राज्य के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का स्वास्थ्य बिगड़ गया है. तबीयत ख़राब होने की वजह से उन्हें रांची के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार शिबू सोरेन को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी.
उनके फेफड़ों और किडनी में इंफेक्शन के कारण उनकी तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई है. बता दें, डॉक्टर अमित की देखरेख में मेदांता अस्पताल में पूर्व सीएम सोरेन का इलाज चल रहा है. डॉक्टर अमित नेफ्रोलॉजिस्ट हैं जिन्हें आम भाषा में किडनी रोग विशेषज्ञ को नेफ्रोलॉजिस्ट कहा जाता है. बता दें, 80 वर्षीय शिबू सोरेन तीन बार झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
उनके बेटे हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हैं. शिबू सोरेन अपने बेटे हेमंत के साथ इसी महीने धनबाद की एक रैली में शामिल हुए थे. इस रैली में उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए शिक्षा और कृषि में सुधार की बात की थी.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद