नई दिल्ली, सोमवार को देश भर में बंद को देखते हुए अब झारखंड सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दे दिए हैं. सीएम हेमंत सोरेन की सरकार की ओर से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई है. जहां कल यानी सोमवार को भारत बंद देखते हुए पूरे प्रदेश में स्कूल बंद रहेंगे. बता दें, सोमवार को कुछ संगठनों की ओर से भारत बंद की अपील की गई हैं. जहां झारखंड के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने अब राज्य में इस दौरान स्कूल बंद करने के आदेश जारी किये हैं. इस आदेश के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को मैसेज के जरिये इस आदेश पर कार्रवाई करने की सूचना दी गई है.
आदेश में संबंधित अधिकारीयों को जल्द से जल्द सभी स्कूलों को जानकारी देने के भी आदेश दिए गए हैं. जहां सरकार का कहना है कि खासकर के प्राइवेट स्कूलों को इस बारे में सूचित किया जाए जिसके अधिकांश विद्यार्थी बस से पढ़ने के लिए स्कूल आते हैं. इस जानकारी पर किसी को भ्रम न हो इसलिए यह सूचना विभिन्न माध्यमों से भेजी जा रही है. वहीं इस सूचना को कोविड के दौरान बनाए गए वाटसएप ग्रुप में भी साझा करने को कहा गया है, जिस वजह से अधिक से अधिक छात्रों तक यह जानकारी पहुंचाई जा सके.
बता दें, इस बारे में झारखंड के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने यह आदेश जारी किया है. ‘शिक्षा विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने बताया, ‘कुछ संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद के मद्देनजर झारखंड में सभी स्कूल कल यानी 20 जून को बंद रहेंगे. एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है.’
यह भी पढ़ें :
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…