नई दिल्ली, सोमवार को देश भर में बंद को देखते हुए अब झारखंड सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दे दिए हैं. सीएम हेमंत सोरेन की सरकार की ओर से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई है. जहां कल यानी सोमवार को भारत बंद देखते हुए […]
नई दिल्ली, सोमवार को देश भर में बंद को देखते हुए अब झारखंड सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दे दिए हैं. सीएम हेमंत सोरेन की सरकार की ओर से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई है. जहां कल यानी सोमवार को भारत बंद देखते हुए पूरे प्रदेश में स्कूल बंद रहेंगे. बता दें, सोमवार को कुछ संगठनों की ओर से भारत बंद की अपील की गई हैं. जहां झारखंड के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने अब राज्य में इस दौरान स्कूल बंद करने के आदेश जारी किये हैं. इस आदेश के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को मैसेज के जरिये इस आदेश पर कार्रवाई करने की सूचना दी गई है.
कुछ संगठनों द्वारा भारत बंद के मद्देनजर झारखंड में सभी स्कूल कल, 20 जून को बंद रहेंगे। एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है: राजेश शर्मा, सचिव शिक्षा विभाग, झारखंड
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022
आदेश में संबंधित अधिकारीयों को जल्द से जल्द सभी स्कूलों को जानकारी देने के भी आदेश दिए गए हैं. जहां सरकार का कहना है कि खासकर के प्राइवेट स्कूलों को इस बारे में सूचित किया जाए जिसके अधिकांश विद्यार्थी बस से पढ़ने के लिए स्कूल आते हैं. इस जानकारी पर किसी को भ्रम न हो इसलिए यह सूचना विभिन्न माध्यमों से भेजी जा रही है. वहीं इस सूचना को कोविड के दौरान बनाए गए वाटसएप ग्रुप में भी साझा करने को कहा गया है, जिस वजह से अधिक से अधिक छात्रों तक यह जानकारी पहुंचाई जा सके.
बता दें, इस बारे में झारखंड के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने यह आदेश जारी किया है. ‘शिक्षा विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने बताया, ‘कुछ संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद के मद्देनजर झारखंड में सभी स्कूल कल यानी 20 जून को बंद रहेंगे. एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है.’
यह भी पढ़ें :