• होम
  • राज्य
  • रमजान के महीने में कश्मीर में हुआ अश्लील फैशन शो, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हुए नाराज, उठाया ये सख्त कदम

रमजान के महीने में कश्मीर में हुआ अश्लील फैशन शो, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हुए नाराज, उठाया ये सख्त कदम

मुस्लिम समुदाय द्वारा रमजान के महीने को एक महीना माना जाता है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में एक ऐसा फैशन शो किया गया, जिसके लेकर जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह फैशन शो Elle इंडिया की ओर से आयोजित किया गया था। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आयोजन पर कड़ी आपत्ति जताई।

Viral fashion show in kashmir, Omar Abdullah
  • March 10, 2025 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

श्रीनगर: मुस्लिम समुदाय द्वारा रमजान के महीने को एक महीना माना जाता है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में एक ऐसा फैशन शो किया गया, जिसके लेकर जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बता दें इस शो में पुरुषों और महिलाओं ने सेमी-न्यूड कपड़ों में रैंप वॉक किया, जिससे स्थानीय समुदाय के लोग भड़क उठें। इसकी एक वजह ये भी रही कि इस शो को रमजान के महीने में आयोजित किया गया, जिस कारण लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया।

ब्रांड पर होगी कार्रवाई

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आयोजन पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस फैशन शो में स्थानीय भावनाओं की अनदेखी की गई है, जो बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय प्रशासन से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

किसने किया फैशन शो

यह फैशन शो Elle इंडिया की ओर से आयोजित किया गया था। इस लक्जरी ब्रांड की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर डिजाइनर शिवन और नरेश ने इसे गुलमर्ग के खुले आसमान के नीचे प्रस्तुत किया। इसके बाद शो से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे लोगों ने इसका जमकर विरोध किय। विवाद बढ़ने के बाद Elle इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम से इस फैशन शो की रील हटा दी।

कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक ने इस आयोजन को शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा, “रमजान के पवित्र महीने में इस तरह का आयोजन घाटी की सूफी और धार्मिक संस्कृति के खिलाफ है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर इस तरह की अश्लीलता स्वीकार्य नहीं है।” इस आयोजन के बाद कश्मीर में धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी विरोध जताया है। लोगों का कहना है कि धार्मिक मान्यताओं और संस्कृति की अनदेखी कर इस तरह के आयोजन करना एक दम गलत है। अब प्रशासन पर दबाव है कि वह इस पूरे मामले की जांच करे और दोषियों पर कार्रवाई हो।

ये भी पढ़ें: आज की 5 बड़ी ख़बरें: आज से शुरू होगा संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण, अमेरिका के पेंसिल्वेनिया हुआ बड़ा हादसा