Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू-कश्मीर में फैल रही रहस्यमयी बीमारी, 15 की मौत से दहशत में लोग, शरीर में मिला ये केमिकल

जम्मू-कश्मीर में फैल रही रहस्यमयी बीमारी, 15 की मौत से दहशत में लोग, शरीर में मिला ये केमिकल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक रहस्यमय बीमारी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है। इस बीमारी के कारण अभी तक लगभग 15 लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों की मौत कैसे हुई इसका पता लगाने के लिए एसआईटी गठित की गई है।

Advertisement
Mysterious disease
  • January 16, 2025 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक रहस्यमय बीमारी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है। इस बीमारी के कारण अभी तक लगभग 15 लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों की मौत कैसे हुई इसका पता लगाने के लिए एसआईटी गठित की गई है। मेडिकल टीम को डेड बॉडी से न्यूरोटॉक्सिन के सैंपल मिले हैं।

रहस्यमयी बीमारी से हो रही मौत

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में ये रहस्यमयी बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इसके कारण दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इन मौतों के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन इस बात का पता लगाने में लगा हुआ है कि आखिर ये मौतें किस कारण हो रही हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित लोगों के सैंपल से न्यूरोटॉक्सिन मिले हैं। इसी के कारण बीते दिन शाम 9 साल की एक लड़की की मौत हो गई। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। इससे पहले बीते डेढ़ महीने के दौरान रहस्यमयी तरीके से 15 मौतें हो चुकी हैं।

गठित की गई SIT

जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद ने इन मौतों के बारे में यह कहते हुए साफ इंकार कर दिया कि ये मौत किसी बीमारी के कारण नहीं हुई हैं। फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं इन मौतों के कारण राजौरी के बडाल गांव में रहने वाले लोग सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं। इसके लिए बीजेपी प्रवक्ता ने उमर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीमारी के बारे में पता लगाने के लिए प्रशासन ने एक एसआईटी गठित की है। ये टीम मौतों के कारणों का पता लगाने का काम करेगी। इस बीमारी के खौफ के कारण लोग अपने बच्चों को घर से बाहर निकालने से कतरा रहे हैं।

क्या है न्यूरोटॉक्सिन ?

कई मेडिकल टीमें इस पर नजर बनाए हुए हैं, लगातार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके अलावा कई टीमें इन मौतों का कारण पता करने में लगी हुई हैं। बता दें कि न्यूरोटॉक्सिन एक प्रकार का केमिकल है, जो हमारे नर्वस सिस्टम को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। इतना ही नहीं न्यूरोटॉक्सिन केमिकल नर्वस सिस्टम को शिथिल भी कर सकता है। यह प्राकृतिक या मानव निर्मित हो सकते हैं। जो खाना, दवाओं और पर्यावरण में पाए जा सकते हैं. ये किसी भी तरीके से इंसान के अंदर एंटर कर सकता है।

Also Read…

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती


Advertisement