कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने देश में मुसलमानों के हालात पर बयान दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि हमारी हालत इसलिए खराब है क्योंकि हम अल्लाह से दूर हैं. जिस दिन हमें अल्लाह पर पूरा भरोसा हो जाएगा, सब ठीक हो जाएगा। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”हम नाम के मुसलमान हैं, व्यवहार में मुसलमान नहीं.” जिस दिन हम अपने कर्मों को सुधार लेंगे और अल्लाह पर पूरा भरोसा कर लेंगे, वह वही है, वही था और वही रहेगा… बाकी सब मिट जाएगा, तब इंशाअल्लाह मुसलमान फिर उठ खड़े होंगे।
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर उन्होंने कहा, ”अल्लाह सब ठीक करेगा.” वक्फ को अल्लाह बचाएगा. वक्फ के मामले में जो चाहे करो. अल्लाह का नाम मिटाया नहीं जा सकता. इसके पैगम्बर को नष्ट नहीं किया जा सकता. उन्हें जो भी मिटाना हो मिटा दें.
अल्लाह ही सब कुछ है, उसके अलावा कुछ भी नहीं। आपको बता दें कि वक्फ बिल को अब नए रूप में दोबारा पेश किया जाएगा. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और सत्तारूढ़ एनडीए सत्र के पहले चरण में विधेयक पारित करा सकता है क्योंकि उसके पास लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बहुमत है।
इससे पहले वक्फ पर संसद की संयुक्त समिति ने सत्तारूढ़ गठबंधन के संशोधनों को स्वीकार कर लिया और विपक्ष के सभी संशोधनों को खारिज कर दिया. धारा 370 पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ये सभी की सुरक्षा के लिए है, हम इस कानून का इंतजार कर रहे हैं. अल्लाह हमारी रक्षा करेगा. नशे के बढ़ते खतरे पर उन्होंने कहा कि बेचने वाले भी हमारे हैं और लेने वाले भी हमारे हैं. अल्लाह उन्हें सही रास्ता दिखाये.
ये भी पढ़ें: चीन ने भारत को दी यहां पर एंट्री, होने लगी तैयारी, कोई नई साजिश तो नहीं!