Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पुंछ में हुआ माइन विस्फोट, हवलदार सुबैश कुमार हुए शहीद

पुंछ में हुआ माइन विस्फोट, हवलदार सुबैश कुमार हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को माइन विस्फोट हो गया। विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया है।

Advertisement
Poonch LOC
  • December 9, 2024 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को माइन विस्फोट हो गया। विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान सेना का हवालदार गलती से माइन पर पैर रख गया,जिससे ब्लास्ट हो गया। इस घटना में शहीद हवलदार की पहचान सुबैश कुमार के तौर पर हुई है।

गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार, हर दिन की तरह आज भी सेना के जवान एलओसी पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान हवलदार सुभाष कुमार का पैर गलती से एक माइन पर पड़ गया और उसी समय माइन में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की चपेट में आने से हवलदार सुभाष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान मौत

वहीं, अन्य जवान घायल हवलदार को इलाज के लिए पास के सैन्य अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सेना ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें :-

कांगो में अज्ञात बीमारी ने मचाया मौत का तांडव, 71 फीसदी बच्चों ने गंवाई जान

Advertisement