श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के बीच गठबंधन की संभावनाओं पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अलायंस से इनकार करते हुए कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने का सवाल ही नहीं उठता है।
हमें गठबंधन की कोई जरूरत नहीं
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी और हमारी पार्टी की राजनीतिक विचारधारा और प्राथमिकताएं बहुत ज्यादा अलग हैं। जम्मू-कश्मीर को लेकर हमारी सोच काफी ज्यादा अलग है। इसी वजह से नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी के बीच साझेदारी की न कोई संभावना है और न ही इसकी कोई जरूरत है।
बीजेपी विधायक ने दिया था ये बयान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए पहुंचे उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए गठबंधन को लेकर ये बातें कही हैं। इससे पहले बीजेपी विधायक आरएस पठानिया ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन के संकेत दिए थे। पठानिया ने कहा था कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के हितों और यहां के विकास के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी को इसके बारे में पता चल जाएगा।