J&K: महबूबा बोली- मुस्लिम बहुल होने के बाद भी पाकिस्तान के साथ नहीं गए, आज ‘घर में घुस कर मारेंगे’ जैसा सलूक

J&K: श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम एक मुस्लिम बहुल प्रदेश हैं। हमने पाकिस्तान के साथ जाने से इंकार कर हिंदुस्तान से हाथ मिलाया। लेकिन आज हमारे घरों में घुसकर […]

Advertisement
J&K: महबूबा बोली- मुस्लिम बहुल होने के बाद भी पाकिस्तान के साथ नहीं गए, आज ‘घर में घुस कर मारेंगे’ जैसा सलूक

Vaibhav Mishra

  • July 13, 2022 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

J&K:

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम एक मुस्लिम बहुल प्रदेश हैं। हमने पाकिस्तान के साथ जाने से इंकार कर हिंदुस्तान से हाथ मिलाया। लेकिन आज हमारे घरों में घुसकर झंडे लगाया जा रहा हैं।

क्या बोली महबूबा मुफ्ती?

श्रीनगर में पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमने इस मुल्क का झंडा कबूल किया और उसके साथ अपना झंडा मिलाया और दोनों झंडों को सलाम करते रहे। लेकिन आज हमारे घरों में घुसकर झंडे लगाते है।

अमरनाथ यात्रा पर की सियासत

महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि ये यात्रा (अमरनाथ यात्रा) हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की निशानी होती थी लेकिन भाजपा ने इस यात्रा को सियासी हथकंडा बना दिया है कि जैसे जम्मू-कश्मीर को फतह करना है। इनके पासे रिपोर्ट है जिसमें लिखा है कि एक दिन में यात्रा के लिए 5,000 से अधिक लोग नहीं जाने चाहिए।

‘घर में घुस कर मारेंगे’ जैसा सलूक

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि यह समझते हैं कि जम्मू-कश्मीर किसी और का हिस्सा है और ‘घर में घुस कर मारेंगे’ जैसा सलूक करते हैं। हमें इसका मुकाबला करना है। अगर हमने यह सोचा कि ‘जो हो गया, सो हो गया’ तो हमारा वजूद मिट जाएगा। हमारी ज़मीन, नौकरियां जा रही है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement