जम्मू कश्मीर: जोजिला दर्रे के पास 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 9 लोगों की मौत

श्रीनगर। लेह-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला दर्रे में मंदिर मोड़ के पास मंगलवार देर रात एक वाहन 400 मीटर गहरी खाई में जा घुसा. बताया जा रहा है कि हादसे में वाहन सवार 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं. यह वाहन कारगिल से सोनमर्ग की ओर आ रहा […]

Advertisement
जम्मू कश्मीर: जोजिला दर्रे के पास 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 9 लोगों की मौत

Pravesh Chouhan

  • May 26, 2022 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर। लेह-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला दर्रे में मंदिर मोड़ के पास मंगलवार देर रात एक वाहन 400 मीटर गहरी खाई में जा घुसा. बताया जा रहा है कि हादसे में वाहन सवार 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं. यह वाहन कारगिल से सोनमर्ग की ओर आ रहा था.

9 लोग मारे गए

सोनमर्ग थाना प्रभारी यूनिस बशीर ने बताया कि सड़क दुर्घटना मंगलवार रात श्रीनगर-कारगिल मार्ग पर जोजिला दर्रे पर चीनी नाले के पास हुई. हादसे के तुरंत बाद पुलिस, सेना और बीआरओ के बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने दुर्घटना के तुरंत बाद 7 शव बरामद किए, जबकि बुधवार सुबह दो और शव निकाले गए. हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है, जिनमें से दो जम्मू-कश्मीर के हैं, बाकी दूसरे राज्यों के पर्यटक हैं. इस हादसे में 20 साल का एक युवक भी घायल हुआ है, जिसे स्किम्स सौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने मामले की दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि चीनी नाले के पास लुढ़कते समय चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और 1200 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में चालक समेत नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री घायल हो गया. अब तक नौ मृतकों में से केवल सात की ही पहचान हो पाई है.

घायलों की हुई पहचान

चालक की पहचान अजहर इकबाल पुत्र लियाकत हुसैन, अंकित दिलीप पुत्र दिलीप कुमार निवासी सूरत, गुजरात, गांधी मरमू पुत्र मंगल मरमू व उसके पिता मंगल मरमू पुत्र कदम मरमू, रंजीत कुमार पुत्र रोहित कुमार निवासी पठानकोट पंजाब, मोहम्मद असलम पारे पुत्र अब्दुल रशीद पारे कुलगाम का जन्म नानक चंद के पुत्र भगवान चंद मथुरा, यू.पी के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया लापरवाही का मामला

घायल यात्री की पहचान झारखंड के दयानंद यादव पुत्र अरविंद यादव के रूप में हुई है. उसका स्कीम्स सौरा में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत फिलहाल स्थिर है, हालांकि उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं. पुलिस के मुताबिक कारगिल से श्रीनगर तक यात्री वाहनों को सुबह छह बजे से ही जाने की अनुमति है, लेकिन चालक ने ट्रैफिक एडवाइजरी का उल्लंघन किया और रात में श्रीनगर की ओर जा रहा था. बता दें कि जोजिला दर्रे की समुद्र तल से ऊंचाई करीब 3400 मीटर है.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

 

Advertisement