November 8, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • J&K विधानसभा बना अखाड़ा, हाथापाई के बीच मार्शल ने खुर्शीद शेख को खींच कर बाहर निकाला
J&K विधानसभा बना अखाड़ा, हाथापाई के बीच मार्शल ने खुर्शीद शेख को खींच कर बाहर निकाला

J&K विधानसभा बना अखाड़ा, हाथापाई के बीच मार्शल ने खुर्शीद शेख को खींच कर बाहर निकाला

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : November 8, 2024, 10:48 am IST
  • Google News

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पांचवें दिन यानी आज (8 नवंबर) भी हंगामा हुआ। अनुच्छेद 370 बहाली प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर सदन में हंगामा हुआ। मार्शल ने इंजीनियर रशीद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद शेख को घसीटकर बाहर निकाल दिया। हंगामे के बीच पीडीपी के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।

सदन में अनुच्छेद 370 के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का भाजपा लगातार विरोध कर रही है। आज हंगामा शुरू होने के बाद पीडीपी के खिलाफ नारेबाजी की गई। सत्र शुरू होते ही भाजपा विधायक खड़े हो गए और पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताना शुरू कर दिया।

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा

पूरे विवाद पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”5 अगस्त 2019 को जो हुआ, वह हमें स्वीकार्य नहीं है। हमसे बात करके नहीं किया गया। कुछ लोग कह रहे थे कि हम उस मुद्दे को भूल गए। हम धोखा देने वाले लोग नहीं हैं, फर्क इतना है कि हम कानून जानने वाले लोग हैं। हमें विधानसभा के जरिए बात करवाना आता है।”

उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते थे कि विधानसभा से ऐसी आवाज आए कि केंद्र सरकार हमसे बात करने को मजबूर हो जाए। हमने वह आवाज उठाई, हमने प्रस्ताव पारित करवाया। हम उसे हासिल करेंगे। हम चुनाव के लिए वादे नहीं करते। हम हवा में बातें नहीं करते, जो वादे करते हैं उन्हें पूरा करते हैं।

कल भी हुआ था हंगामा

गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में खूब हंगामा हुआ था। एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायक थे, तो उनके सामने बीजेपी के विधायक थे। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी। सत्ता पक्ष और विपक्ष बीजेपी के विधायकों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लिया और धक्का-मुक्की की।

ये भी पढ़ेंः- यूपी उपचुनाव: सीएम योगी आज से शुरू करेंगे प्रचार, INDIA गठबंधन के लिए रचेंगे चक्रव्यूह

‘अगले चुनाव में ट्रूडो का खेल खत्म’, ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क ने बताया कनाडाई PM का भविष्य

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन