40 लोगों की मौत पर बोले जीतनराम मांझी- बड़ी आबादी में ऐसा होना आम बात

पटना: बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी ने मोतिहारी में नकली शराब से मौत की घटना को आम बात बताया। जी हां, उनका कहना है कि बिहार में इतनी बड़ी आबादी है कि छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। नकली शराब मामले पर निशाना साधते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार की आबादी […]

Advertisement
40 लोगों की मौत पर बोले जीतनराम मांझी- बड़ी आबादी में ऐसा होना आम बात

Amisha Singh

  • April 19, 2023 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी ने मोतिहारी में नकली शराब से मौत की घटना को आम बात बताया। जी हां, उनका कहना है कि बिहार में इतनी बड़ी आबादी है कि छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। नकली शराब मामले पर निशाना साधते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार की आबादी 14 करोड़ है। इतनी बड़ी आबादी है कि छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं।

 

लेकिन यह गलत है कि घटना होने के बाद इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। बिहार में कानून व्यवस्था उतनी खराब नहीं है जितनी अन्य जगहों पर है। यूपी के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। बिहार में घटना के बाद सरकार दखल देती है। इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने बिहार में शराब से मौत के लिए पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से गलत नजरिए के लोग यहां आते हैं, जिसके बाद ऐसी घटनाएं होती हैं।

 

➨ शराबबंदी पर समीक्षा बैठक का अनुरोध

इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने जहरीली शराब से मौत पर मुआवजे की सरकार की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा, नीतीश कुमार ने मुआवजे को लेकर जो फैसला किया है, वह सही है। मांझी ने कहा कि सरकार को अब शराब नीति पर भी विचार करना चाहिए। इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने शराबबंदी की समीक्षा के लिए सभी पक्षों की बैठक बुलाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी की एक बार पूरी तरह से समीक्षा किए जाने की जरूरत है।

 

 

➨ मोतिहारी में जहरीली शराब से 42 लोगों की हुई मौत

 

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के मोतिहारी में नकली शराब पीने से 42 लोगों की मौत हो गई। यहां शुक्रवार को शुरू हुआ मौत का सिलसिला अभी भी नहीं थमा है, मंगलवार को भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पहाड़पुर तुरकौलिया, सुगौली व रघुनाथपुर जिले में जहरीली शराब से मौत हुई है। कहा जाता है कि कुछ लोगों ने अनाज की फसल तैयार करने के बाद शराब की दावत की, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और धीरे-धीरे 42 लोग काल के गाल में समा गए।

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement