पटनाः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बुधवार को NDA का दामन छोड़कर महागठबंधन में शमिल हो गए हैं. बुधवार शाम सूबे के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ उन्होंने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें उन्होंने महागठबंधन में शामिल होने का औपचारिक ऐलान किया. इंडिया टुडे ग्रुप की खबर के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांझी ने कई बातों का जिक्र किया, जिसमें एक प्रमुख बात यह भी थी कि जेल में सजा काट रहे आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उनसे फोन पर बातचीत की और महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया. लालू के इस प्रस्ताव के बाद ही उन्होंने यह फैसला किया.
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हैं. मांझी के इस कथन के बाद सवाल उठता है कि क्या लालू ने जेल से ही मांझी को फोन कर महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया था? दरअसल यह सवाल इसलिए भी लाजमी है कि लालू यादव पिछले साल दिसंबर से रांची जेल में कैद हैं और लालू के जेल जाने से पहले मांझी के महागठबंधन से जुड़ने की कोई चर्चा नहीं थी. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मांझी ने यह नहीं बताया कि लालू ने उन्हें कब फोन किया था.
बताते चलें कि पिछले कुछ समय से जीतन राम मांझी एनडीए से नाराज चल रहे थे. दरअसल वह जहानाबाद विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में अपनी पार्टी का कैंडिडेट उतारना चाहते थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें इससे इनकार करते हुए जेडीयू को चुनाव लड़ने के लिए कहा. मांझी की दूसरी नाराजगी का कारण बताया जा रहा है कि वह आगामी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से राज्यसभा जाना चाहते थे लेकिन पार्टी इसके लिए भी तैयार नहीं हुई. जिसके बाद मांझी का एनडीए से पूरी तरह मोहभंग हो गया और वह महागठबंधन से जुड़ गए.
RJD के साथ आए जीतन राम मांझी, बोले- बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…