Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जीतन मांझी ने कहा था मैं चूहा खाता हूं, अब की ऐसी बात, जिससे RJD-BJP की बढ़ी मुश्किलें

जीतन मांझी ने कहा था मैं चूहा खाता हूं, अब की ऐसी बात, जिससे RJD-BJP की बढ़ी मुश्किलें

पटना: 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज विधानसभा सीटें खाली हो गई हैं. इस पर उपचुनाव होना है. किसी भी वक्त उपचुनाव की घोषणा हो सकती है. इनमें से तीन सीटें महागठबंधन की हैं जबकि एक सीट एनडीए में शामिल पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की है. […]

Advertisement
Jitan Manjhi had said that I eat rats, now such a thing has increased the problems of RJD-BJP.
  • October 14, 2024 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

पटना: 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज विधानसभा सीटें खाली हो गई हैं. इस पर उपचुनाव होना है. किसी भी वक्त उपचुनाव की घोषणा हो सकती है. इनमें से तीन सीटें महागठबंधन की हैं जबकि एक सीट एनडीए में शामिल पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की है. उपचुनाव की घोषणा भले ही न हुई हो लेकिन नेताओं ने तैयारियां और बयानबाजी शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

 

उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे

 

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पिछले रविवार (13 अक्टूबर) को गया के महकार स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. क्या इमामगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जन सुराज पार्टी भी उम्मीदवार देगी, इस पर जीतन राम मांझी ने कहा, ”उम्मीदवार तो सभी देते हैं. कई निर्दलीय उम्मीदवार भी आते हैं. अब यह जनता पर निर्भर है. जब आप अखाड़े में आते हैं…पहलवान जब लड़ता है तभी आपको पता नहीं चलता कि वह किस तरह का व्यक्ति है। उपचुनाव की घोषणा से पहले ही जीतन राम मांझी ने जीत का दावा किया.

वहीं उन्होंने कहा कि इमामगंज में ‘हम’ पार्टी चुनाव जीतेगी. बेलागंज विधानसभा में परिणाम विपरीत होगा. राजद यहां अपनी सीट खो देगी. जेडीयू के लोग लड़ेंगे और हमारे एनडीए उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे. सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘हम’ पार्टी से उम्मीदवार कौन होगा, इस पर संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. इसमें तय होगा कि ‘हम’ पार्टी से कौन उम्मीदवार होगा.

 

इसमें क्या दोष है?

 

वहीं जीतन राम मांझी ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ पर कहा कि हर कोई यात्रा निकाल रहा है. यदि हम ‘हिन्दू स्वाभिमान यात्रा’ निकाल रहे हैं तो इसमें क्या दोष है? हर किसी को यात्रा करने की आजादी है. कोई ‘अधिकार यात्रा’ निकालता है, कोई ‘स्वाभिमान यात्रा’ निकालता है, कोई ‘हिंदू बचाओ यात्रा’ निकालता है। अगर गिरिराज सिंह यात्रा निकाल रहे हैं तो क्या गलत कर रहे हैं? वह अपने आप ठीक हैं.

 

ये भी पढ़ें: लॉरेंस का डर क्या बॉलीवुड को लगा सताने, बाबा सिद्दिकी के मौत के बाद दिखा दहशत का माहौल!

Advertisement