पटना: केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर मांझी ने ऐसा बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, कुछ दिन पहले राजद नेता तेज प्रताप यादव ने मांझी पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जीतन राम मांझी के यहां से जो चूहा आता है, वह हमारी फसल बर्बाद कर देता है. जिस पर जब मीडियाकर्मियों ने मांझी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम चूहे खाने वाले लोग हैं और अगर तेज प्रताप के घर में और कोई चूहा है तो भेज दो, हम खा लेंगे.
वहीं, जब मांझी से झारखंड विधानसभा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम झारखंड में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इस पर हमारी एनडीए से चर्चा हो रही है. हालांकि हम एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि हम झारखंड से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जब मांझी से नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के उस बयान को लेकर सवाल किया गया जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश को मानसिक रूप से कमजोर बताया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव डॉक्टर हैं तो इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता. नीतीश जी इतने सारे कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, लेकिन किसी में भी वे अस्वस्थ नहीं दिखते. हमें लगता है कि तेजस्वी यादव अस्वस्थ हैं. वहीं बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. इससे पहले ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. बिहार में इन दिनों पोस्टर वार देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना में तेजस्वी यादव और लालू यादव के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें तेजस्वी को पाइप चोर और लालू को चारा चोर बताया गया है. इसे लेकर राज्य में जमकर राजनीति हो रही है. वहीं राजद इस पोस्टर की अलोचना कर रही है और इसे घटिया राजनीति बता रही है.
ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा में बजा इस्लामी गाना, दंगा कराने की साजिश, हिंदू-मुस्लिम को देखना चाहता है अलग!
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…