Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Jind By Polls Result Highlights: जींद उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को बुरी तरह पछाड़ा

Jind By Polls Result Highlights: जींद उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को बुरी तरह पछाड़ा

Jind By Polls Result Highlights: हरियाणा के जींद विधानसभा उपचुनाव में मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है. पहली बाग भाजपा को जींद सीट पर जीत मिली है. भाजपा उम्मीदवार कृष्णलाल मिधा ने कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला को भारी अंतर से हराया.

Advertisement
  • January 31, 2019 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जींद. हरियाणा के जींद में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. इस सीट पर पहली बार भाजपा जीती है. ये भाजपा के लिए ऐतिहासिक जीत है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला पिछड़ गए हैं. भाजपा 12935 वोटों से जीत गई है. वहीं भाजपा को कुल 50566 वोट मिले. जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय चौटाला को 37631 वोट मिले और कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को केवल 22740 वोट.

28 जनवरी को जींद विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हुई थी. जींद में उपचुनाव इनेलो विधायक डा. हरिचंद मिधा के निधन के कारण कराए गए हैं. इसके लिए विधानसभा क्षेत्र को 24 सेक्टरों में बांटा गया था. जींद उपचुनाव में 27 वर्षीय दिग्विजय चौटाला जननायक पार्टी से, 51 वर्षीय रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस से और 48 वर्षीय कृष्णा मिधा भाजपा से खड़े हैं. इनके अलावा दो महिला उम्मीदवार समेत 21 उम्मीदवार खड़े हैं.

यहां पढ़ें Jind By Polls Result Live Updates:

Tags

Advertisement