लखनऊ। संभल में मशकूर रजा दादा नामक यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मशकूर रजा दादा पर आरोप है कि उसने संभल CO अनुज चौधरी को फ़ोन करके धमकी दी है। यूट्यूबर अनुज चौधरी इंटरव्यू लेना चाहता था लेकिन अनुज चौधरी बार-बार मना कर रहे थे। इसके बाद शकूर रजा ने उन्हें सीएम योगी और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के नाम से धमकाया। फिर क्या था CO अनुज चौधरी भड़क गए और उन्होंने यूट्यूबर का बिगड़ा हुआ दिमाग सही कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो में मशकूर रज़ा दादा ने डिप्टी एसपी अनुज चौधरी से कह रहा है कि आप इंटरव्यू तो दो, जिस पर CO कहते हैं कि तू पत्रकार थोड़े न है। एक यूट्यूबर को मैं इंटरव्यू क्यों दूं। इस दौरान वह कहता है कि तुम कहो तो CM आदित्यनाथ से फ़ोन करा दूं या तुम्हारे SP से फिर दोगे इंटरव्यू। वह संभल हिंसा को लेकर भी बोलता है। अनुज चौधरी कहते हैं कि तेरा मैं समझ गया तुझे इतना दर्द क्यों है संभल को लेकर। बस अपना नाम पता भेज दे।
अब मशकूर रजा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह चलने लायक भी नहीं है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पुलिस ने तगड़ी पिटाई की है। मशकूर रजा कह रहा है कि वह अब ऐसी गलती कभी नहीं करेगा। बार-बार माफ़ी मांग रहा है। उसका कहना है कि फेमस होने के लिए वह CO अनुज चौधरी को बार-बार फ़ोन कर रहा था।
रुपये में ऐतिहासिक गिरावट ने डुबोई भारत की लुटिया, भारतीय हो जाएंगे कंगाल!
सर्च इंजन को लेकर एप्पल और गूगल के बीच एक अहम कॉन्ट्रैक्ट है। इसके तहत…
आकाश आनंद ने राहुल और प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोला है. आकाश आनंद ने…
लखनऊ : आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है। इस मौके पर…
बताया जा रहा है कि 8 में से 4 गाड़ियों दिल्ली में रखी जाएंगी। सीएम…
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित एक प्रमुख अभयारण्य है, जहां…
केरल के वायनाड जिले में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और उनके बेटे ने एक…