• होम
  • राज्य
  • ”मन को धोया नहीं सिर्फ गंगा नहाने से क्या फायदा”…, कपल ने मां को मजबूर किया गंदी चीज खाने को

”मन को धोया नहीं सिर्फ गंगा नहाने से क्या फायदा”…, कपल ने मां को मजबूर किया गंदी चीज खाने को

घर से पाप कर के निकले बहु-बेटे ने कुंभ में किया स्नान, कपल ने मां को गंदी चीज खाने को बुरी तरह मजबूर किया...

Mahakumbh 2025
  • February 20, 2025 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

रांची: झारखंड के रामगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है, जहां एक बेटे ने कथित तौर पर अपनी मां को घर में बंद कर दिया और कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज चला गया. इतना ही नहीं, बेटे पर आरोप है कि उसने अपनी मां को घर में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. मां ने खुद को दो दिनों तक बंद घर में कैद रखा, बाद में जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई, आसपास के लोगों ने उसकी चीख-पुकार सुनी तो वे मदद के लिए पहुंचे. बुजुर्ग मां की हालत खराब हो चुकी थी, शरीर पर चोटें थीं, वह भूख से तड़प रही थी. अपनी भूख मिटाने के लिए उसने प्लास्टिक खा लिया.

पुलिस की मदद से बाहर निकाला

भूख से रो रही मां को पड़ोसियों ने पुलिस की मदद से बाहर निकाला और खाना-पानी दिया. पुलिस इस अमानवीय कृत्य की जांच कर रही है. एक तरफ जहां कुंभ को लेकर लोगों में उत्साह है, लोग अभी भी कुंभ जा रहे हैं, वहां भीड़ अभी भी जुट रही है. इसी बीच यह दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. आरोप है कि बेटे ने अपनी बीमार बूढ़ी मां को घर में बंद कर दिया और पत्नी, बच्चों और ससुराल वालों के साथ कुंभ स्नान करने चला गया।

पड़ोसियों को मिली खबर

दो दिनों से घर में बंद महिला खाने के लिए रो रही थी, पड़ोसियों ने उसके रोने की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने पड़ोसियों के सामने घर का ताला तोड़कर महिला को बाहर निकाला और उसे खाना-पानी दिया।

कुंभ स्नान के लिए गई थी

रिपोर्ट के मुताबिक, बेटा रामगढ़ के अरगडा का रहने वाला है और सीसीएल कर्मी है। उसने अपनी 65 वर्षीय मां को घर में बंद कर दिया और ससुराल वालों, पत्नी और बच्चे के साथ कुंभ स्नान करने चला गया। आसपास के लोगों ने बताया कि संजू देवी दो दिनों तक किसी तरह बच गई, हालांकि उसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उसके रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे तो पता चला कि घर के बाहर ताला बंद था और बुजुर्ग महिला अंदर थी।

बेटी से लिपटकर रोने लगी मां

किसी ने बुजुर्ग महिला (65) की बेटी को इसकी सूचना दी तो वह दौड़कर अपनी मां के पास पहुंची और उसकी हालत देखकर रोने लगी। मां ने भी बेटी को लिपटा लिया, जिसके बाद बेटी अपनी मां को अपने घर ले गई। पड़ोसियों ने बताया कि संजू देवी भूख के कारण घर में रखी प्लास्टिक चबा रही थी। बुजुर्ग महिला के पैर में चोट थी, वह चल भी नहीं पा रही थी। बेटी अपनी मां को कहुआबेड़ा गांव स्थित अपने ससुराल ले गई और उसके जख्मों पर मरहम लगाया।

 

यह भी पढ़ें :-

योगी का बजट ढोल है…,जीरो टॉलरेंस को लेकर फरेब, ये क्या बोल गए अखिलेश 

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक, आज मिलेगा सर्टिफिकेट

 

Tags

Prayagraj