रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अपने अंतिम चरण में हैं. कल यानी 18 नवंबर की शाम 5 बजे झारखंड चुनाव के लिए प्रचार समाप्त हो जाएगा. बता दें कि झारखंड का यह चुनाव अब तक के चुनावों से काफी हटकर है. इस चुनाव के हटकर होने की एक बड़ी वजह […]
रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अपने अंतिम चरण में हैं. कल यानी 18 नवंबर की शाम 5 बजे झारखंड चुनाव के लिए प्रचार समाप्त हो जाएगा. बता दें कि झारखंड का यह चुनाव अब तक के चुनावों से काफी हटकर है. इस चुनाव के हटकर होने की एक बड़ी वजह है. आइए जानते हैं इस वजह से के बारे में…
झारखंड विधानसभा चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन पूरी तरह से इलेक्शन से बाहर रहे. सोरेन जेएमएम के किसी भी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने नहीं गए. उन्होंने न ही कोई सभा की और न ही वह किसी मंच पर नजर आए. हालांकि, इसकी बड़ी वजह सोरेन की बढ़ती उम्र और उनका खराब स्वास्थ्य है.
जेएमएम- 30 सीट
कांग्रेस- 16 सीट
बीजेपी- 25 सीट
जेवीएम(पी)- 3 सीट
आजसू- 2 सीट
राहुल की वजह से झारखंड हारेंगे हेमंत! कांग्रेस की लापरवाही ने JMM का सारा खेल बिगाड़ा