झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 7 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 7 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. पार्टी ने अब तक कुल 28 नामों का ऐलान किया है. कांग्रेस की दूसरी […]

Advertisement
झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 7 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

Vaibhav Mishra

  • October 24, 2024 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 7 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. पार्टी ने अब तक कुल 28 नामों का ऐलान किया है.

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट

दो फेज में वोटिंग

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 13 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके अंतर्गत पहले चरण के लिए 25 अक्टूबर तक कैंडिडेट नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 28 अक्टूबर को पर्चे की स्क्रूटनी होगी और 30 अक्टूबर तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं. दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान है. 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और 29 अक्टूबर तक उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर सकते हैं. रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित की जाएगी.

81 सीटों पर चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 81 सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें से 44 अनारक्षित, 28 ST और 9 SC कैंडिडेट के लिए सुरक्षित सीटें हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल 2.6 करोड़ वोटर्स हैं. इनमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. 2024 विधानसभा चुनाव में 11.84 लाख युवा वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे. पहले फेज में 43 और दूसरे फेज में 38 सीटों पर चुनाव होंगे.

यह भी पढ़ें-

झारखंड में हेमंत ने चली चाणक्य वाली चाल! BJP के दो नेताओं को तोड़ने के बाद अब किया ये ऐलान

Advertisement