Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड चुनाव: पहले चरण में 65% मतदान, 683 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद

झारखंड चुनाव: पहले चरण में 65% मतदान, 683 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद

रांची/नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग बुधवार को खत्म हो गई. इस दौरान राज्य की 43 विधानसभा सीटों पर करीब 65 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक सबसे ज्यादा 73.21 वोटिंग लोहरदगा जिले में हुई है. वहीं, सबसे कम 59.13 फीसदी मतदान हजारीबाग जिले में हुआ है. […]

Advertisement
झारखंड चुनाव: पहले चरण में 65% मतदान, 683 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद
  • November 13, 2024 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

रांची/नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग बुधवार को खत्म हो गई. इस दौरान राज्य की 43 विधानसभा सीटों पर करीब 65 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक सबसे ज्यादा 73.21 वोटिंग लोहरदगा जिले में हुई है. वहीं, सबसे कम 59.13 फीसदी मतदान हजारीबाग जिले में हुआ है.

कहां कितने फीसदी वोटिंग

गुमला- 69.01%
सिमडेगा- 68.66%
खूंटी- 68.36%
गढ़वा- 67.35%
लातेहार- 67.16%
पश्चिमी सिंहभूम- 66.87%
रामगढ़- 66.32%
पूर्वी सिंहभूम- 64.87%
चतरा- 63.26%
पलामू- 62.62%
कोडरमा- 62%
रांची- 60.49%
हजारीबाग- 59.13%

683 प्रत्याशियों की किस्मत कैद

पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई है. इन प्रत्याशियों में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सांसद गीता कोड़ा शामिल हैं. बता दें कि पहले चरण में 1.37 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

यह भी पढ़ें-

वक्त का तकाजा है सिर्फ INDIA गठबंधन को वोट दें मुसलमान, झारखंड में वोटिंग से पहले मौलानाओं का ऐलान

Advertisement