Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चुनावी मैदान में महेंद्र सिंह धोनी! EC खुद पहुंचा उनकी चौखट पर

चुनावी मैदान में महेंद्र सिंह धोनी! EC खुद पहुंचा उनकी चौखट पर

रांची. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धौनी भी चुनाव मैदान में कूदेंगे, वह मतदाताओं से वोट देने की अपील भी करते नजर आएंगे. चुनाव आयोग के विशेष आग्रह पर वह ऐसा करने जा रहे हैं लेकिन चौंकिये नहीं वह खुद चुनाव नहीं लडेंगे बल्कि चुनाव आयोग का एंबेसडर बनकर ये काम काम […]

Advertisement
चुनावी मैदान में महेंद्र सिंह धोनी! EC खुद पहुंचा उनकी चौखट पर
  • October 25, 2024 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

रांची. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धौनी भी चुनाव मैदान में कूदेंगे, वह मतदाताओं से वोट देने की अपील भी करते नजर आएंगे. चुनाव आयोग के विशेष आग्रह पर वह ऐसा करने जा रहे हैं लेकिन चौंकिये नहीं वह खुद चुनाव नहीं लडेंगे बल्कि चुनाव आयोग का एंबेसडर बनकर ये काम काम करेंगे.

कैप्टन कूल चुनाव मैदान में

झारखंड विधानसभा चुनाव में महेंद्र सिंह धौनी भी सक्रिय रहेंगे और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए अपील करते नजर आएंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने माही की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. चुनाव आयोग ने स्वीप प्रोग्राम के तहत धौनी के फोटो और वीडियो इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी जिस पर माही ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. चुनाव आयोग ने इसके लिए धौनी को पत्र लिखा था. अब माही की तस्वीरे मतदान केंद्र से लेकर चौक चौराहों तक प्रमुखता से नजर आएंगी.

चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर धौनी

इतना ही नहीं माही सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से चुनाव के दौरान मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील करते नजर आएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर भी रहे हैं. धौनी झारखंड के रहने वाले हैं और लोगों में खासतौर से युवाओं में उनका खासा क्रेज है. इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने पत्र भेजकर उनसे ऐसा करने की इजाजत मांगी थी.

Read Also-

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, नहीं लड़ सकेंगे विधानसभा चुनाव

Advertisement