Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड की 43 सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार, 13 नवंबर को वोटिंग, कई दिग्गज मैदान में

झारखंड की 43 सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार, 13 नवंबर को वोटिंग, कई दिग्गज मैदान में

नई दिल्ली: झारखंड चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का शोर आज से थम जाएगा. शाम के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे. बता दें झारखंड की 43 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है. पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला 13 नवंबर को […]

Advertisement
Jharkhand Election
  • November 11, 2024 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: झारखंड चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का शोर आज से थम जाएगा. शाम के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे. बता दें झारखंड की 43 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है. पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला 13 नवंबर को होगा. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी. कुछ इलाकों में शाम 5:00 बजे तक वोटिंग होगी, उन इलाकों के लिए आज शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. बती दें पहले चरण में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हैं.

दिग्गजों नेताओं की साख दांव पर

पहले चरण में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, विधायक सीपी सिंह,मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव , मंत्री रामदास सोरेन, मंत्री बना गुप्ता, मंत्री दीपक बिरुवा, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, हटिया सीट से विधायक नवीन जयसवाल, गढ़वा सीट से हेमंत सोरेन, बड़कागांव सीट से कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर और बड़कागांव सीट से योगेन्द्र साहू के परिवार की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर है. इसके साथ ही कई अन्य दिग्गज नेताओं की नेताओं की प्रतिष्ठा भी पहले चरण के चुनाव पर निर्भर है.

13 सीटों पर सबकी निगाहें

झारखंड में पहले चरण के लिए 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी. बता दें प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दल अपनी सियासी ताकत झोंकने जा रहे हैं. वहीं इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छतरपुर और पाकी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

झारखंड की 43 सीटों में से 13 सीट ऐसी है . जिस पर सभी पार्टी की निगाहें टिकी है.बता दें घाटशिला, बड़कागांव, जमशेदपुर पूर्वी,पोटका सरायकेला, चाईबासा, खूंटी, रांची, हटिया, गढ़वा, भवनाथपुर, जमशेदपुर पश्चिमी और लोहरदगा सीट पर चुनावी मुकाबला कड़ा है.

ये भी पढ़े:महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए 28 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से निकाला

Advertisement