झारखंड: सड़क पर पलटा अनियंत्रित डंपर, दो की मौत, पूरा हाईवे जाम

रांची: झारखंड के बोकारो जिले के सिटी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-32 पर कोयला लदा हाइवा डंफर टेंपो के ऊपर पलट गया. इसमें टेंपो पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं सभी घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. […]

Advertisement
झारखंड: सड़क पर पलटा अनियंत्रित डंपर, दो की मौत, पूरा हाईवे जाम

Deonandan Mandal

  • July 25, 2023 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रांची: झारखंड के बोकारो जिले के सिटी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-32 पर कोयला लदा हाइवा डंफर टेंपो के ऊपर पलट गया. इसमें टेंपो पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं सभी घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी डीएसपी और सिटी थाना पुलिस पहुंची और क्रेन की सहायता से हाइवा को उठवाया।

क्या है पूरा मामला?

वहीं बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने धनबाद रामगढ़ नेशनल हाईवे 32 को जाम कर दिया। इतना ही नहीं 20-20 लाख रुपए मुआवजे के रूप में मृतकों के परिजनों के लिए मांग करने लगे. इसके बाद बोकारो विधायक बिरंची नारायण भी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. वहीं विधायक बिरंची नारायण ने निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से हम सभी लोग मर्माहित हैं. उन्होंने कहा कि हम तत्काल उपायुक्त के साथ बैठक करेंगे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा.

इसके अलावा जेएमएम के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी भी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. वहीं पुलिस जांच कर रही है।

Monsoon Session 2023: खरगे ने की मणिपुर सीएम को बर्खास्त करने की मांग, PM मोदी के बयान पर उठाए सवाल

Advertisement