रांची: झारखंड के सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे जमशेदपुर के साकची स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक के छात्र थे। जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के रहने वाले एक ही स्कूल के 6 बच्चे नहाने के लिए जिलिंगगोड़ा चेक डैम गए थे. डैम पहुंचने के बाद 2 बच्चे डैम में नहाने लगे और 4 बच्चे बाहर बैठे हुए थे। नहाते समय दोनों बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए।
वहीं बाहर बैठे दोस्तों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से वो डूब गए। इस बात की खबर मिलने पर स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। बता दें कि मृतक छात्रों की पहचान जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड न्यू सुभाष कॉलोनी के रहने वाला सृजन कुमार और टेल्को के लक्ष्मीनगर का रहने वाला सोहित सिंह के रूप में की गई है। वहीं इस हादसे के बाद मृत दोनों बच्चों के घरों में रो-रो कर बुरा हाल है। आपको बता दें कि सोहित सिंह राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग चैंपियन था और उन्होंने अपने नाम कई ट्रॉफी भी हासिल की थी। परिवार को सोहित सिंह से बहुत उम्मीदें भी थी लेकिन इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
इस बात की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गम्हरिया थाना के दरोगा चंदन कुमार ने परिजनों से शव को पहचान करवाई। इसके बाद दरोगा चंदन कुमार ने आम लोगों से अपील की है कि गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए बच्चे अक्सर बिना बताए घर से बाहर निकल जाते हैं, ऐसे में परिजनों को अपने बच्चे पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…